Monday, January 20, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में गृहरक्षक की मौत:ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबियत,इलाज के दौरान चली गई जान।

समस्तीपुर।samastipur news
समस्तीपुर जिले के मोहउद्दीननगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक गृह रक्षक मोहउद्दीननगर थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी थे, और ड्यूटी के दौरान ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें साथी गृह रक्षकों के सहयोग से स्थानीय मोहउद्दीननगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों के द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। गृह रक्षक साथियों व परिजनों के सहयोग से मृतक गृह रक्षक के शव को जिला समादेष्टा कार्यालय समस्तीपुर के प्रांगण में ले जाया गया। जहां समस्तीपुर समादेष्टा शशिकांत प्रसाद के द्वारा विभाग के स्तर से दाह संस्कार के लिए प्रदान किए जाने वाले 7000 रुपए एवं गृह रक्षक संघ से निर्धारित 3000 रुपए की राशि दिनेश कुमार के हाथों मृतक के परिजनों को प्रदान किया गया।

मौके पर गृह रक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राम उदगार सिंह, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, उप सचिव अनिल कुमार झा, पूर्व उप सचिव रामप्रीत राय, कार्यालय कर्मी राजीव कुमार सिंह, सहित आदि गृह रक्षक मौके पर उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!