Monday, January 20, 2025
Samastipur

समस्‍तीपुर ज‍िले में मछली लदा वाहन लूटकर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने घेरा तो वाहन छोड़कर भागे ।

Samastipur news ।समस्तीपुर। समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विरसिंहपुर के समीप रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर मछली लदा पिकअप लूट लिया। लूट के उपरांत सभी समस्तीपुर की ओर भाग निकले। घटना की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी।
इस क्रम मुफस्सिल पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन बरामद कर लिया। वहीं, पुलिस से घिरा होने के बाद शातिर बदमाश रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि पटना से मछली लोड कर एक पिकअप वैन दरभंगा बाजार समिति की ओर जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विरसिंहपुर के समीप एक पिकअप पर सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने ओवरटेक कर उक्त मछली लदे वाहन को रोक लिया। इसके बाद बदमाशों बे वाहन चालक को पिस्टल का भय दिखा कर वाहन लूटकर भाग निकले। चालक ने भी तत्परता दिखाते हुए वाहन मालिक को घटना की सूचना दी। वाहन मालिक ने तत्काल स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी मिलते ही बदमाशों के भागने की दिशा में घेराबंदी का आदेश दिया। इसी क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से पुलिस ने वाहन बरामद कर लिया। वहीं अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!