समस्तीपुर जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा:अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन के बाद प्रशासन हुआ चौकस ।
समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले में अग्निपथ योजना को लेकर हुई प्रदर्शन के बाद समस्तीपुर प्रशासन अलर्ट हो गई। बता दें कि शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी एक्सप्रेस की 10 बोगी एवं समस्तीपुर जंक्शन के भोला टॉकीज गुमटी के समीप बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के 4 बोगी में आग लगा दी थी।
वहीं अलग-अलग जगहों पर दर्जनों पुलिस और निजी वाहनों के साथ-साथ अग्निशमन की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया। वहीं इस योजना को वापस लेने को लेकर आइसा सहित विभिन्न छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। जिसको मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने समर्थन दिया।
वहीं कल के हिंसक प्रदर्शन और बंद के आह्वान को देखते हुए जिले में अस्थायी रूप से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। और साथ ही धारा 144 लागू किया गया है। वहीं सुरक्षा को लेकर स्टेशन सहित सभी सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सभी जगहों पर मैजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही क्यूआरटी का गठन किया गया है। साथ ही वरीय अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। रेलवे प्रशासन रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और साथ ही संदिग्ध लोगों को देख उससे पूछताछ भी कर रही है।
खबरें और भी हैं…