Tuesday, January 21, 2025
SamastipurVaishali

समस्तीपुर के मौसम वत्स सेना में बने लेफ्टिनेंट: आईएमए ने सर्वोच्च सम्मान स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा,खुशी की लहर।

समस्तीपुर।
समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत देसवा गांव के रहने वाले मौसम वत्स सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। आईएमए की पासिंग आउट परेड में उन्हें प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजे गए। बता दें कि मौसम साधारण परिवार से हैं। सेना में अफसर बनकर मौसम वत्स ने परिवार का नाम रौशन कर दिया है। मूलरूप से यह समस्तीपुर निवासी मौसम वत्स का परिवार हरियाणा के फरीदाबाद में रहता है। उनके पिता राजेश कुमार ऑटोमोबाइल कंपनी में नौकरी करते हैं, और मां सुमन देवी गृहणी हैं।

मौसम का छोटा भाई मयंक नोएडा से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। मौसम की 12वीं तक पढ़ाई फरीदाबाद से हुई। इसके बाद उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास की और कड़ी ट्रेनिंग लेने के बाद वह पास आउट हुए। परेड के दौरान उनको आईएमए के सर्वोच्च सम्मान स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया। यह सम्मान मिलिट्री ट्रेनिंग, एकेडमिक और फिजिकल ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

मौसम ने बताया कि अधिकांश युवा अपने परिजनों या रिश्तेदारों से सेना में जाने की प्ररेणा लेते हैं, लेकिन उनके परिवार या रिश्तेदारी में कोई भी सेना में नहीं है। देश की रक्षा करने वाले फौजियों के मान-सम्मान को देखकर उन्होंने भी खुद सेना में जाकर देश की रक्षा करने की ठानी और इसके लिए खूब मेहनत किए थे। इसका परिणाम आज फल स्वरूप उनको मिल गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!