Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:सदर अस्पताल केस में राहुल गांधी ने मांगी रिपोर्ट:शव के लिए मांगे थे 50 हजार,पिता ने मांगी थी भीख।

समस्तीपुर।
समस्तीपुर सदर अस्पताल में शव देने के लिए पोस्टमार्टम कर्मी ने मृतक के पिता से 50 हजार रूपये मांगने के मामले अब तेज पकड़ लिया है। इसे लेकर सत्ता और विपक्ष में आपसी खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले में पार्टी के जिला अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है। जिला अध्यक्ष अबू तमीम ने बताया कि राहुल गांधी के कार्यालय से फोन आया और उनसे इस घटना की जानकारी मांगी गई है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमेटी मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट राहुल गांधी को भेजी जाएगी।

बता दें कि ताजपुर थाना के कस्बे आहार गांव के महेश ठाकुर से उसके पुत्र के शव के लिए पोस्टमार्टम कर्मी ने 50 हजार रुपय मांगे थे, जिसके बाद मृतक के पिता ने राशि के अभाव में गांव भिक्षाटन करने लगे जिसका वीडियो वायरल हो गया था। जिसकी जांच जा रही है, परंतु अब इस मामले में राजनीतिक भी तेज हो गई है। विपक्षी पार्टी अब मौजूदा सरकार पर निशाना साध रहे हैं और मौजूदा सरकार की नाकामी इसे साबित करने में लगे हुए हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिला अध्यक्ष से वोट मांगे हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गठित विधायक के 3 सदस्य टीम के द्वारा रिपोर्ट मांगे थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!