Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:प्रधानमंत्री ने दी हमेशा गरीब कल्याण को प्राथमिकता,समस्तीपुर को दिए कई सौगात:नित्यानंद राय ।

Samastipur news ।समस्तीपुर। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने हमेशा गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी है। सरकार की हर योजना और नीति के केन्द्र में गरीब हैं। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है। जन कल्याण के लिए जन भागीदारी के साथ जन सरोकार को समर्पित यह जन-जन की सरकार है। उक्त बातें केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री सह उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने कही। वे सोमवार को जिला अतिथि गृह में केन्द्र सरकार के आठ साल पूरा होने पर प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि 2014 के पहले गरीबों का बैंक में खाता नहीं था।

जन-धन योजना के माध्यम से देश के 45 करोड़ से ज्यादा खाता खुलवाए गए। आज उनके खाता में डीबीटी के माध्यम से सरकारी योजनाओं की राशि सीधे पहुंच रही है। अब कोई बिचौलिया नहीं है। आर्थिक समावेशन का यह अद्वितीय मिसाल है। कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में महज 55 प्रतिशत घरों में ही रसोई गैस पहुंच सकी थी। जबकि भाजपा ने इसे शत प्रतिशत घरों तक पहुंचाने का काम किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आधुनिक भारत का शिल्पी और युग पुरुष बताते हुए कहा कि पिछले आठ सालों में देश के हित में प्रधानमंत्री ने बड़े-बड़े फैसले लिए। अनुच्छेद 370 को खत्म करने, नागरिकता संशोधन कानून, मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक का कानून लाया। वोट बैंक की खातिर कांग्रेस ने इन सारे कानूनों का विरोध किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई। केन्द्र सरकार की आयुष्ममान भारत, आयुष्मान जन आरोग्य योजना, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन, ई श्रम कार्ड,डिजिटल ट्रांजेक्शन, जीएसटी राजस्व, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मात़ृत्व वंदन योजना, श्रम योगी मानधन योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना समेत अन्य योजनाओं की आंकड़ावार उपलब्धि गिनाई। इसमें देश, प्रदेश एवं जिला स्तर पर लाभान्वित होने वालों लाभुकों की संख्या एवं राशि की भी जानकारी दी।

केन्द्र सरकार ने समस्तीपुर को दिए कई सौगात

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पूसा कृषि विश्वविद्यालय को केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय का दर्जा दिया। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य उत्पादन प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की, जिसकी लागत दो करोड़ रुपये है। राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में रिसर्च एवं विस्तार के लिए 74 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति दी। 786 करोड़ की लागत से हाजीपुर-बछवाड़ा रेललाइन का दोहरीकरण कार्य हो रहा है। हाजीपुर मोहिउद्दीननगर बछवाड़ा सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए 552 करोड़ रुपये स्वीकृत किया। मुसरीघरारी- समस्तीपुर-दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए 1617 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।

उजियारपुर में गैस सिलेंडर बॉटलिंग प्लांट के लिए दस करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की, जो कार्य अंतिम चरण में है। समस्तीपुर-दरभंगा और समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड का विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। रामजानकी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल बन रहा है, जिस पर 591.77 करोड़ रुपये खर्च हाे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के उपक्रम ओएनजीसी को समस्तीपुर में पेट्रोलियम की खोज के लिए बिहार सरकार ने स्वीकृति दी है। समस्तीपुर में 308.32 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तेल होने की अनुमान है, जिसकी खोज अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से की जाएगी।

भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री ने पिछले दिनों उन्हें बताया था कि समस्तीपुर में तेल का बहुत बड़ा भंडार होने की संभावना है। मौके पर विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी, पूर्व विधायक प्रो शील कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार शर्मा, महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार, प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अमित कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!