Thursday, January 2, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:पीठ पर आक्सीजन का सिलेंडर और चेहरे पर मास्क लगाकर सुजीत निकले 75 शहरों की यात्रा पर ।

समस्तीपुर । मोहनपुर के जलालपुर निवासी पर्यावरण सेवी सुजीत कुमार भगत 75 देश की यात्रा पर निकल पड़े हैं। पीठ पर ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगाए वह देश के शीर्ष 75 शहरों की यात्रा करेंगे। लोगों को यह संदेश देंगे यदि आप वृक्ष नहीं बचाए और पौधे नहीं लगाए तो आने वाली आपकी पीढ़ी इसी प्रकार पीठ पर ऑक्सीजन सिलेंडर लाद कर चलेंगी। ज्ञात हो कि ऐसे अनोखे कार्य करने के लिए सुजीत भगत पहले से ही विख्यात हैं। उन्होंने कई बार साइकिल यात्रा निकालकर पर्यावरण संरक्षण तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए अखिल भारतीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया था। ज्ञात हो कि सुजीत भगत ने इस कार्यक्रम की शुरुआत पटोरी के अनुमंडलीय कार्यालय से की। उन्होंने सबसे पहले बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के प्रथम चरण में सबसे पहले वे बैद्यनाथधाम जाएंगे वहां से बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर पूरे देश के 75 शहरों की यात्रा पर निकल जाएंगे।

वह अपने साथ किसी व्यक्ति को तो नहीं ले जा रहे हैं लेकिन उनका विश्वास है कि उनके इस पुनीत कार्य में लोगों का जुड़ाव होता चला जाएगा और कारवां आगे पढ़ता चला जाएगा। ज्ञात हो कि सुजीत भगत के द्वारा पहले भी कई बार आंदोलन किया गया व स्थानीय मुद्दों से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक के लिए एक छोटी सी जगह पर लोगों को जागरूक करने की शुरुआत की गई। उन्होंने पर्यावरण के लिए एक कार्यक्रम चलाया जो अखिल भारतीय स्तर पर प्रचलित हुआ। लगभग 20 वर्ष पहले उन्होंने छोटे बड़े कार्यक्रमों में पौधे लगवाने की शुरुआत करवाई। शादी ब्याह में भी दूल्हा दुल्हन के हाथों दर्जनों पौधे लगवाए। यह पौधे अब बड़े होकर फल फूल रहे हैं।

सुजीत भगत ने बहुत पहले दाढ़ी इसलिए बढ़ा ली थी कि गांव में बिजली आने पर ही दाढ़ी कटवाने का संकल्प लिया था। जब गांव में बिजली आ गई तब उन्होंने दाढ़ी बनवा ली। समाज सेवा तथा पर्यावरण की सेवा के लिए परिणय सूत्र में बांधना स्वीकार नहीं किया। वह समर्पित होकर पर्यावरण की सेवा में लगातार जुटे हुए हैं। उनकी इस यात्रा के प्रारंभ में रविवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ मोहम्मद जफर आलम के अतिरिक्त क्षेत्र के गणमान्य नेता और प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!