Wednesday, November 27, 2024
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर:क्लोन एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति समेत 12 एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में बदलाव ।

समस्तीपुर। उत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किया गया है। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी। दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस को दिनांक 15, 16, 21, 22, 25, 29, 30 जून, 03, 04, 05 जुलाई को बाराबंकी-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते चलायी जाएगी।

नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस को दिनांक 02 एवं 09 जुलाई को गाजियाबाद-मुरादाबाद -लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी। नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12274 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस को दिनांक 02 जुलाई को पलवल-आगरा कैंट-भांडई-इटावा के रास्ते चलायी जाएगी। नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 02 जुलाई को गाजियाबाद-मुरादाबाद -लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलायी जाएगी। जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दिनांक 01 जुलाई को इटावा-भांडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलायी जाएगी।

कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 14, 15, 20, 21, 24, 28, 29 जून, 02, 03, 04 जुलाई को खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्बाला कैंट के रास्ते, अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस दिनांक 02 जुलाई को अम्बाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन के रास्ते चलायी जाएगी।

टुंडला और मारीपत के बीच नियंत्रित करके चलायी जाने वाली गाड़ियां : – पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस दिनांक 14 जून को 120 मिनट, 15 जून को 70 मिनट, 20 जून को 90 मिनट, 21 जून को 90 मिनट, 24 जून को 120 मिनट, 28 जून को 120 मिनट, 29 जून को 120 मिनट, 02 जुलाई को 90 मिनट, 03 जुलाई को 120 मिनट, 04 जुलाई को 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

– सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 15 जून को 70 मिनट, 16 जून को 20 मिनट, 21 जून को 40 मिनट, 25 जून को 70 मिनट, 29 जून को 70 मिनट, 30 जून को 70 मिनट, 03 जुलाई को 40 मिनट, 04 जुलाई को 70 मिनट, 05 जुलाई को 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

– सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 15 जून को 45 मिनट, 21 जून को 15 मिनट, 22 जून को 45 मिनट, 29 जून को 45 मिनट, 30 जून को 45 मिनट, 03 जुलाई को 15 मिनट, 04 जुलाई को 45 मिनट, 05 जुलाई को 15 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

– दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 15 जून को 35 मिनट, 25 जून को 35 मिनट, 29 जून को 35 मिनट, 30 जून को 35 मिनट, 04 जुलाई को 35 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!