Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:किशोरी ने बूढ़ी गंडक नदी में लगाई छलांग,लोगों ने बाहर निकाला,बच गई जान ।

समस्तीपुर । शहर के सटे मथुरापुर घाट के समीप बूढ़ी गंडक पुल से बुधवार को एक किशोरी ने नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों की तत्परता से उसकी जान बच गई। उसकी पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव निवासी वैद्यनाथ पासवान की पुत्री दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर मथुरापुर पुल पर समीप काफी चहल-पहल थी। इसी बीच उस किशोरी ने नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों की नजर पड़ी। नदी किनारे टहल रहे कुछ लोगों को इशारा किया। इसके बाद दो-तीन युवक नदी में कूदे और किसी तरह उसे बाहर निकाला।

इसमें किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय स्तर पर उसका उपचार कराया गया। इसके बाद स्वजनों के हवाले कर दिया। स्वजनों ने बताया कि घरेलू कलह के कारण किशोरी मानसिक अवसाद में थी। उसे समझा बुझाकर शांत कराया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!