Saturday, January 11, 2025
Patna

श्रीकृष्ण सेतु से भारी वाहनों माने बड़े और मालवाहक गाड़ियों को मिली हरी झंडी,कनेक्ट हुए कोसी,सीमांचल और मिथिलांचल।

मुंगेर : श्रीकृष्ण सेतु पर बड़े और भारी वाहनों का परिचालन शुरू होने के बाद ट्रांसपोर्टरों और आम लोगों को काफी राहत मिली है। बड़े और मालवाहक वाहनों का कोसी, सीमांचल और मिथिलांचल के जिलों से सीधा कनेक्ट होगा। मालवाहक वाहन सीधा मुंगेर पहुंचेंगे। अभी तक मालवाहकों को मुंगेर पहुंचने के लिए भागलपुर का विक्रमशिला सेतु या फिर हाथीदह का राजेंद्र सेतु होकर आना पड़ता था। 60 से 100 किमी दूरी कम होने की वहज से व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट खर्च भी पड़ेगा। ऐसे में समानें भी सस्ता होने की उम्मीद है। बड़े वाहनों का परिचालन शुरू होने से व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों में खुशी है।

बिना परमिट के चल रहे वाहन

श्रीकृष्ण सेतु पर ई-रिक्शा और आटो का परिचालन हो रहा है। यात्री मुंगेर से खगडिय़ा तक ई-रिक्शा और आटो से आवाजाही कर रहे हैं। श्रीकृष्ण सेतु पर चंडिका स्थान और नंदलालपुर से हर दिन आटो का परिचालन होता है। बेगूसराय जीरो माइल तक के लिए 20 से 25 रुपये प्रति यात्री किराया लिया जा रहा है। खगडिय़ा के लिए 40 से 45 रुपये किराया आटो वाले वसूल रहे हैं। हालांकि, अभी तक परिवहन विभाग की ओर से किसी तरह का परमिट नहीं दिया गया है। बिना परमिट के ही आटो-रिक्शा सेतु पर चल रहे हैं।

कई शहरों के लिए बसों का होगा परिचालन

श्रीकृष्ण सेतु से बड़े वाहनों के परिचालन की अनुमति मिलने के बाद मुंगेर से बसों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। यहां से बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, खगडिय़ा, रोसरा, सिलीगुढ़ी, किशनगंज शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। नई बस आने के बाद मुंगेर से रक्सौल और सिलीगुड़ी तक का सफर लोग मात्र चार से छह घंटे में पूरा कर सकेंगे। मुंगेर बस डीपो के अधीक्षक विजय कुमार यादव ने कहा वर्तमान में निगम की 18 बसें संचालित हैं। पीपीपी मोड (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) में सात बसें संचालित है। बसों की संख्या कम रहने के कारण रांची, बोकारो, सिलीगुढ़ी, किशनगंज, रक्सौल, मुजफ्फरपुर, धनबाद, झाझा सहित अन्य स्थानों के लिए सीधी बस सेवा शुरू नहीं की जा सकी है। परिवहन निगम की ओर से मुंगेर प्रतिष्ठान18 बसें जुलाई माह में मिलने की संभावना है। नई बस मिलने के बाद लंबी दूरी की बस सेवा शुरू की जाएगी।

-72 घंटे बाद पुल पर दौड़ने लगे वाहन
-03 जिलों के लोगों को होगी सहूलियत
-05 से छह फीट ऊंचा किया गया बेरियर
बेरियर ऊंचा, नहीं फंसेंगे सेतु पर वाहन

सेतु पर मुंगेर और खगड़िया दिशा में लगे बेरियर की ऊंचाई पांच से छह फीट तक बढ़ा दिया गया है। इससे अब बड़े वाहनों के परिचालन में दिक्कत नहीं होगी। मुंगेर के अलावा पड़ोसी जिले लखीसराय, जमुई व भागलपुर के लोगों को काफी राहत होगी। दरअसल, दो जून तक श्रीकृष्ण सेतु पर चार पहिया वाहनों का परिचालन हो रहा था। भारी वाहनों के परिचालन के लिए तीन जून की सुबह से पांच जून की शाम तक स्पैन और गार्डर की जांच के लिए श्रीकृष्ण सेतु को बंद कर दिया गया था।

नहीं होगी परेशानी, फर्राटा भर रही गाड़ियां

तीन दिनों तक श्रीकृष्ण सेतु बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरे मार्ग से लोग गंत्वय के लिए गए। सोमवार से यह स्थिति नहीं रही। कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल जिलों में जाने वाले लोगों को हाथीदह स्थित राजेंद्र पुल और विक्रमशिला पुल होकर नहीं जाना पड़ा। इन जगहों पर पहुंचने के लिए लोगों को 60 से 70 किमी ज्यादा दूरी तय नहीं करना पड़ा। मुंगेर स्टेशन से खगडिय़ा और बेगूसराय के लिए चलने वाली ट्रेनों में भी भीड़ ज्यादा नहीं होगी। जिले वासियों बड़ी समस्या से निजात मिल गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!