लेदर और टेक्सटाइल इंडस्ट्री का हब बनेगा बिहार, CM नीतीश 8 जून को लॉन्च करेंगे यह पॉलिसी ।
Bihar News: पटना. निवेश के लिए तरस रहे बिहार में सरकार अब निवेशकों को लुभाने के लिए बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है. बिहार सरकार आठ जून को महत्वकांक्षी टेक्सटाइल लेदर पॉलिसी (Textile Leather Policy) लॉन्च करने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इसको लॉन्च करेंगे. सोमवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बताया कि अधिवेशन भवन में सुबह 11 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें बड़ी संख्या में देश भर के उद्यमी जुटेंगे. टेक्सटाइल लेदर पॉलिसी के तहत उद्योगपतियों को लुभाने के लिए बिहार सरकार उद्यमियों को अनुदान देगी ताकि जो राज्य में इस पॉलिसी के तहत निवेश करना चाहते है उन्हें इसका फायदा मिल सके और वो यहां निवेश के लिए प्रोत्साहित हो सकें.
शहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के सहयोग से बिहार में लगातार उद्योग-धंधे को बढ़ावा मिल रहा है. उनके बढ़ावा देने और राय लेने के बाद उद्यमियों को ध्यान में रख कर यह पॉलिसी बनायी गयी है. बिहार सरकार कंपनियों को सहायता देने के साथ-साथ उनको अनुदान देने का भी काम करेगी. राज्य में गारमेंट्स उद्योग के लिए बड़ा स्कोप है. कई कंपनियों ने बिहार में निवेश को लेकर रुचि दिखाई है. आज बांग्लादेश और वियतनाम ने इसमें भारत को पीछे कर दिया है, लेकिन हमारी कोशिश है कि बिहार को जल्द से जल्द टेक्सटाइल हब बनाया जाए. बिहार में इसकी पूरी संभावना भी है.
Giottus – Bitcoin, Crypto Trading Exchange India
बिहार के मा. मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के कर कमलों से 8 जून 2022, दिन : बुधवार को पटना के अधिवेशन भवन में Bihar Textile and Leather Policy 2022 की लॉन्चिंग होगी। (1)#InvestBihar#BiharTextileLeatherPolicy22 pic.twitter.com/vFjAUTsooj
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) June 6, 2022
उद्योग मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार का उद्योग विभाग लगातार यह प्रयास कर रहा है कि बिहार में बड़े पैमाने पर निवेशक आएं. इसके लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. शाहनवाज़ हुसैन ने दावा किया कि सरकार के प्रयास का फायदा भी दिख रहा है और बड़ी संख्या में निवेशक आ रहे हैं और निवेश भी कर रहे हैं. इसका सीधा फायदा बिहार के लोगों को मिल रहा है. साथ ही यहां बड़े पैमाने पर रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है.
उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार की लेदर टेक्सटाइल पॉलिसी देश में अपने तरह का अनोखा होगा जो निवेशकों को लुभाएगा. जाहिर है जब निवेशक बिहार का रुख करेंगे तो इसका लाभ कुशल बिहारी श्रमिकों को भी मिलेगा जो काम के तलाश में बाहर चले जाते हैं. इससे न सिर्फ उन्हें अपने घर में काम मिलेगा बल्कि बिहार को उनके हुनर का फायदा भी हो सकेगा.