रेल प्रबंधक ने बरौनी- कटिहार रेलखंड का किया निरीक्षण, यात्री सुविधा का जायजा लेते हुए दिया आवश्यक दिशा निर्देश ।
सोनपुर:सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री नीलमणि ने दिनांक 13.06.2022 को मंडल के बरौनी- कटिहार रेलखंड का गहन निरीक्षण किया । इस क्रम में मं रे प्र द्वारा रेलपुलों/स्टेशनों/रेलखंडों पर संरक्षा आदि से जुड़े विविध पहलुओं का गहन मुआयना किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया ।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक- संजीव कुमार रॉय के अलावे सीनियर डी ई एन (कोआर्डिनेशन) आलोक कुमार झा, सीनियर डीसीएम प्रसन्न कात्यायन, सीनियर डीओएम सचिन कुमार मिश्रा, सीनियर डीएसटीइं अभिषेक कुमार, सीनियर डीएमई आदित्य उज्जवल,सीनियर डीईई (टीआरओ) आभिजात कुमार सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
आज के निरीक्षण के दौरान मंरेप्र ने सर्वप्रथम बरौनी -बेगूसराय रेलखंड में स्थित समपार संख्या 56 A का निरीक्षण किया, इसके उपरांत लखमीनिया स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टेशन परिसर को सफाई रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए साथ ही भीड़ नियंत्रण एवं यात्रियों की सहूलियत के लिए पीआरएस काउंटर को शिफ्ट करने का निर्देश दिए, इसके अलावे यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु प्लेटफार्म पर अतिरिक्त कुर्सियां, वाटर कूलर की मरम्मत, पानी की समुचित व्यवस्था आदि करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
तत्पश्चात् मं रे प्र द्वारा खगड़िया स्टेशन का गहन मुआयना किया गया। जहां उन्होंने एटीवीएम मशीन द्वारा टिकट प्राप्त करने के लिए यात्रियों को जागरूक किए जाने के लिए उचित दिशा निर्देश प्रदर्शित किए जाए, ताकि यात्रीगण क़तार से बचते हुए आसानी से टिकट ले सके। स्टेशन की समुचित साफ़ सफ़ाई हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। केटरिंग स्टॉल को उचित बिल देने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही यात्री सुविधा के दृष्टिकोण से अन्य मानक के उन्नयन हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया गया। स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम की मरम्मती करवाने हेतु भी सम्बंधित विभाग को निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बरौनी-कटिहार सेक्शन के साहेबपुर कमाल, गौछारी- पसराहा, नारायणपुर तथा काढ़ागोला में बाढ़ प्रभावित जगहों का गहन निरीक्षण करते हुए ट्रैक के बग़ल के बैंकिंग तथा संभावित पानी के बहाव को रोकने के लिए समुचित अवरोध बनाए रखने हेतु भी उचित दिशा निर्देश दिया गया।