Sunday, January 19, 2025
Indian RailwaysPatna

मिताली एक्सप्रेस ने 400 Km कम कर दी बांग्लादेश की दूरी, बिहार-यूपी के लोगों को भी फायदा ।

किशनगंज. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी (भारत) और ढाका (बांग्लादेश) के बीच संचालित होने वाली “मिताली एक्सप्रेस” को हरी झंडी दिखाई. किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से यह ट्रेन चलने से किशनगंज और सीमांचल के साथ-साथ बिहार और यूपी के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. इसे अभी सप्ताह में दो दिन चलाया जा रहा है और आगे चार दिन भी करने को बात चल रही है.

यह ट्रेन बुधबार और रविवार को एनजेपी स्टेशन से 11 बजे सुबह खुलेगी और 10.30 बजे रात्रि ढाका पहुंचेगी. वरीय रेल प्रबंधक ने बताया कि इससे बांग्लादेश की दूरी 400 किलोमीटर तक कम हो जाएगी वहीं ढाका से यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को सुबह में 9.30 बजे रवाना होगी और रात के 7.15 बजे एनजेपी पहुंचेगी. इससे भारत-बंगलादेश के बीच संबंध काफी अच्छे होने की संभावना जताई जा रही है. सोशल, कल्चरल क्षेत्र सहित टूरिज़्म को भी इससे बढ़ावा मिलेगा वहीं ट्रेन के चलने से यात्रियों में काफी खुशी देखी जा रही है.

जो पहली बार इस ट्रेन में जा रहे हैं वो काफी उत्साहित हैं और सरकार के कदम का धन्यवाद दे रहे हैं. दोनों देश में लोगों का टूरिस्म के क्षेत्र में भी विकास होने की संभावना है. काफी साज-सज्जा के साथ ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान रेलकर्मियों द्वारा प्रथम बार यात्रा कर रहे  यात्रियों को गिफ्ट भी दिया जा रहा था. यात्री भी ट्रेन चलने से काफी खुश नजर आ रहे थेऔर यात्रा को ऐतिहासिक बता रहे थे. ट्रेन रवाना के दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखे गये. डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस बल सुरक्षा का जायजा लेते दिखे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!