Monday, January 20, 2025
Indian RailwaysPatna

भारतीय रेल : भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, जनसेवा, हावड़ा सुपर और फरक्का एक्सप्रेस में होंगे बड़े बदलाव ।

भागलपुर। भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, वनांचल एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस सहित भागलपुर के रास्ते चलने वाली जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस से इंटीग्रल (आइसीएफ) कोच को हटाकर एलएचबी कोच लगाई जाएगी। दरअसल, इन ट्रेनों की कोच काफी पुरानी हो चुकी है। कोच की मियाद 25 साल होती है। एक्सपायरी कोच से ट्रेन परिचालन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उपरोक्त ट्रेनों की आइसीएफ कोच लगभग एक्सपायरी के कगार पर है। इसलिए इन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने की रेल प्रशासन कवायद में जुट गया है। एलएचबी कोच जुडऩे से स्लीपर से एसी के हरेक कोच में छह से आठ सीटें बढ़ जाएंगी। बर्थों की संख्या बढऩे से साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड के यात्रियों को सहूलियत होगी।

-चार जुलाई से फरक्का एक्सप्रेस में एलएचबी कोच जोड़कर चलाई जाएगी
-बर्थों की संख्या बढऩे से साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड के यात्रियों को सहूलियत होगी
-एलएचबी कोच के जुडऩे से दुर्घटना की भी संभावना कम होगी
भागलपुर के रास्ते चलनेवाली फरक्का एक्सप्रेस को आगामी चार जुलाई से आइसीएफ की जगह इस ट्रेन को एलएचबी कोच जोड़कर चलाई जाएगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन की हरेक स्लीपर कोच में 72 से बढ़कर 80, एसी टू कोच में 48 से 54 और एसी थ्री में 64 से बढ़कर 72 सीटें हो जाएंगी। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार एलएचबी कोच के रैक जुडऩे से सीटों की संख्या बढऩे के साथ ही ट्रेन की दुर्घटना की संभावना भी कम रहती है। विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में एलएचबी रैक है।

हाल में पूर्व रेलवे के मालदा मंडल रेल प्रबंधक यतेंद्र कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 13413 अप मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस में आगामी चार जुलाई से, 13414 डाउन दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस में छह जुलाई से, 13483 अप मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस में पांच तारीख और 13484 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस को सात जुलाई से एलएचबी कोच जोड़कर चलाई जाएगी। निर्धारित तिथि से पहले मुख्यालय से एलएचबी रैक उपलब्ध कराने की उम्मीद है। अधिकारी ने बताया कि भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, भागलपुर और मुजफ्फरपुर तक चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस और सुपर एक्सप्रेस में भी जल्द एलएचबी कोच जोड़कर चलाने की योजना पर काम चल रहा है। दरअसल, चेन्नई के पेरंबूर स्तिथ इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में इंटीग्रल कोच बनना बंद हो गया है और अब सिर्फ एलएचबी कोच का निर्माण ही हो रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!