Sunday, January 12, 2025
Patna

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी,राजधानी में खुलेंगे 12 और नए CNG स्टेशन ।

Patna .राजधानी पटना वासियों के लिए अच्छी खबर है। खास तौर से उनके लिए जो CNG गाड़ियों का उपयोग करते हैं। भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL) की योजना है कि मार्च 2023 तक पटना में 12 और CNG स्टेशन स्थापित करे। इसके साथ, अगले वर्ष तक शहर में CNG स्टेशनों की संख्या 31 हो जाएगी।

पटना और आसपास के इलाके जैसे खगौल फुलवारीशरीफ और दानापुर में डीजल से चलने वाले ऑटो-रिक्शा पर प्रतिबंध लगने के बाद से ड्राइवर पूर्ण रूप से CNG पर आश्रित हो गए हैं। क्योकि सभी ऑटो को CNG पर चलाना अनिवार्य कर दिया गया है। GAIL-पटना के महाप्रबंधक एके सिन्हा ने बताया कि राजधानी पटना में आपूर्ति और मांग लगभग बराबर हो गई है।

आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शहर में 12 और CNG स्टेशन स्थापित करने का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 नए स्टेशन दानापुर, गांधी मैदान, बांस घाट, दीघा, कुर्जी, फुलवारीशरीफ में ट्रांसपोर्ट कॉम्प्लेक्स, सगुना मोड़, गोला रोड, और बाईपास रोड पर बनाए जाएंगे। एके सिन्हा ने बताया कि ‘गांधी मैदान जैसे ईंधन स्टेशनों पर CNG पंप लगाने में कुछ चुनौतियां हैं, जहां पंप छोटा है, जबकि कदमकुआं व नाला रोड जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में CNG आपूर्ति के लिए पाइप डालना संभव नहीं है। ऐसे सभी फ्यूलिंग स्टेशनों को बेटी स्टेशन कंप्रेसर मिलेगा।

इन स्टेशनों पर CNG को मोबाइल कैस्केड (सिलेंडरों के नेट) के माध्यम से ले जाया जाता है और फिर CNG डिस्पेंसर के माध्यम से वाहनों तक पहुंचाया जाता है। GAIL-पटना के महाप्रबंधक एके सिन्हा के अनुसार ‘जीरो माइल पर एक स्टेशन बनकर तैयार है और इसके संचालन हेतु लाइसेंस की प्रतीक्षा की जा रही हैं, जबकि बाकी के 11 स्टेशन मार्च 2023 तक तैयार हो जाएंगे। स्वच्छ ईंधन प्रदान करने के लिए पटना में हाई प्रेशर के लिए 70 किमी एवं पटना में 350 किमी एमडीपीई पाइपलाइन बिछाई गई है। 19 स्टेशनों में से मात्र एक ही मदर स्टेशन है जबकि 5 ऑनलाइन स्टेशन हैं जो डाइरेक्ट पाइपलाइन से कनेक्ट हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!