Wednesday, January 15, 2025
PatnaVaishali

बिहार में 300 नए डीलरों की होगी जल्द बहाली, राशन कार्ड बनाने के नियम में भी होगा बड़ा बदलाव।

आपको बता दूं कि बिहार में जल्द ही डीलरों की बहाली की जाएगी। बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने सर्किट हाउस में पोषण एवं पोषाहार की समीक्षा की। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि शीघ्र ही जिले में 300 डीलर बहाल होंगे। तथा शीघ्र ही इसकी सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अनुकंपा पर 19 डीलरों की नियुक्ति हुई है। फिलहाल जिले में 1291 डीलर हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 1900 ग्रामीणों पर एक डीलर और शहरी क्षेत्र में 1300 आबादी पर एक डीलर होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भागलपुर अनाज उठाव व वितरण के मामले में हमेशा दूसरे स्थान पर रहता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा रोका जाएगा। अपात्र लोगों का राशन कार्ड रद किया जाएगा।जिनकी मृत्यु हो चुकी है तथा जो सरकारी नौकरी में है या रिटर्न दाखिल कर रहे ऐसे लोगों का राशन कार्ड रद होगा। वहीं जो लोग परिवार से अलग होकर राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है, उनका बनेगा। जिस लड़की की शादी हो गई है और ससुराल में रह रही है वह भी इसमे शामिल है, उन्होंने बताया कि एसएफसी का गोदाम जर्जर है। अलग से गोदाम बनाने के लिए कहा गया है। हर गोदाम पर धर्मकांटा लगेगा।


स्थानीय ईस्टर्न बिहार चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय में जगदीशपुर अंचल का शिविर लगा था। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी अशोक कुमार मंडल ने किया। उन्होंने बताया की कई दिनों से आमजनों एवं व्यापारियों ने अंचल शिविर की मांग की थी। पीआरओ दीपक कुमार शर्मा एवं ओमप्रकाश कनोडिय़ा ने पुष्पगुच्छ देकर अंचल अधिकारी को सम्मानित किया। शिविर के पहले दिन लगभग 250 लोगों को इसका लाभ मिला। आपको बता दें कि यह दो दिवसीय शिविर शुक्रवार तक रहेगा। शिविर में अंचल सर्वे वार्ड 1 से 17 तक की रसीद काटी जाएगी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ईस्टर्न बिहार चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष अजित जैन, अनिल खेतान कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन, विनोद अग्रवाल सचिव प्रदीप जैन, सुमित कुमार जैन के साथ चेंबर के सभी सदस्यो का मुख्य योगदान था। माप-तौल शिविर का आज अंतिम दिन था। कुल 23 लोगों ने इसका लाभ लिया। इस दौरान उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया मौजूद थे। उन्होंने कहा अधिकतर पास मशीने पुरानी हो गई है। और इसे ठीक कराने में डीलरों को 2 से 10 हजार रुपये खर्च हो सकते हैं। पास मशीन के लिए एजेंसी 17 रुपये क्विंटल की दर से ले रही है। पास मशीन का काम कराने का जिम्मा एजेंसी को ही दिया जाएगा।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!