Friday, January 10, 2025
Patna

बिहार में छात्राओं को 50 हजार रुपये देने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब ऐसे करना होगा आवेदन ।

पटना : चालू वित्तीय वर्ष में स्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन में बड़ा बदलाव किया गया है। स्नातक पास छात्राएं अब प्रोत्साहन राशि (50 हजार रुपये) पाने के लिए अपने कालेजों में आवेदन नहीं करेंगी, बल्कि शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अगले माह से आनलाइन आवेदन करेंगी। विभाग ने विश्वविद्यालयों में सत्यापन के लिए आवेदनों के लंबित रहने या देर से होने के चलते यह व्यवस्था की है।

शिक्षा विभाग ने एक पोर्टल को अंतिम रूप दे दिया है। उसकी खासियत है कि पात्र छात्राएं आवेदन करेंगी। गलत नाम से आवेदन पोर्टल पर अपलोड नहीं हो सकेगा। आवेदन के समय ही आवेदक के नाम, कालेज, विश्वविद्यालय के नाम और किस विषय में मान्तया मिली है, इसकी भी जांच हो जाएगी। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल, 2021 के बाद स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 के बजाय 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए जुलाई से पोर्टल पर स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को आवेदन करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में विभाग की ओर से सभी कुलसचिवों को निर्देश दिया गया है।

– प्रोत्साहन राशि के लिए अब कालेज के बजाय पोर्टल पर आवेदन
– कन्या प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक पास प्रत्येक छात्रा को सरकार देती है 50 हजार रुपये
– इस राशि के लिए छात्राएं शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अगले माह से करेंगी आनलाइन आवेदन

एक अप्रैल, 2021 के पहले स्नातक पास जिन छात्राओं के परीक्षा परिणाम जारी हुए हैं, उन्हें 25 हजार की प्रोत्साहन राशि मिलनी है। उन छात्राओं के पुराने आवेदन भी पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है। एनआइसी द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है और अभी ट्रायल किया जा रहा है। अभी राज्य के विश्वविद्यालयों में करीब छात्राओं के डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन जांच के लिए लंबित हैं। शैक्षणिक सत्र 2015-18, 2016-19 और 2017-20 में उत्तीर्ण 1.60 लाख छात्राओं को चार सौ करोड़ की राशि आवंटित की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!