Monday, January 13, 2025
Patna

बिहार में आम का भाव 20 रुपये प्रतिकिलो हुआ कम,उत्तर प्रदेश के दशहरी का भी मिलेगा स्वाद ।

Patna,पटना : आम की आमद थोक मंडी में बढ़ गई है। इससे भाव भी नीचे आया है। 40 से 70 रुपये किलो के बीच आम का थोक भाव हो चुका है। हालांकि खुदरा बाजार में तल्खी बरकरार है। आम की आमद हर जगह से हो रही है। बेतिया से कृष्णभोग, बंबई, मिठुआ और मालदह की आमद हो रही है। भागलपुर से मालदह, बंबई, जर्दालु, हाजीपुर से मालदह और बीजू आ रहा है। थोक मंडी के व्यवसायी राकेश कुमार ने कहा कि पिछले सप्ताह आम की औसत आमद 100 टन थी जो अब बढ़कर 150 टन पर पहुंच गई है। इससे भाव भी 20 रुपये प्रतिकिलो नीचे आया है। आम का न्यूतम मूल्य 40 रुपये किलो पर आ गया है। अधिकतम भाव 70 रुपये किलो है। दशहरी की आमद अभी शुरू नहीं हुई है। हालांकि उम्मीद है कि चार से पांच दिन में उत्तर प्रदेश से दशहरी की भी आमद शुरू हो जाएगी।

– हर जगह से हो रही आम की आमद, थोक में सस्ता हुआ आम

– आम की आमद बढ़कर 150 टन पर पहुंची, खुदरा बाजार तल्ख
पिछले साल से महंगा है आम

पिछले साल जून में खुदरा बाजार में आम का भाव 50 से 60 रुपये किलो पर आ गया था। वहीं इस साल आम का भाव 80 से 100 रुपये के बीच चल रहा है। इस तरह से 30 से 40 रुपये प्रति किलो आम महंगा बिक रहा है। विक्रेताओं का कहना है कि इस साल आम की आमद कम है। बारिश कम होने की वजह से आम का आकार छोटा रह गया है। इससे पैदावार प्रभावित हुई है।

आम-थोक भाव, खुदरा भाव
मालदह-40 से 70, 100 से 120 रु किलो

बंबई- 45 से 60, 70 से 80 रु किलो
जर्दालु-45 से 60, 70 से 80 रु किलो

मिठुआ-45 से 60, 70 से 80 रुपये किलो
कृष्णभोग- 40 रु, 60 से 70 रुपये किलो

Kunal Gupta
error: Content is protected !!