Thursday, January 16, 2025
PatnaVaishali

बिहार की बेटी अल्पना आनंद ने दूरदर्शन पर कविता से मचाया धमाल।

दरभंगा।
जाले। जाले की बेटी कवियत्री अल्पना आनंद ने दूरदर्शन डीडी बिहार पर अपनी कविता से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने दूरदर्शन की ओर से तेरह जून को प्रसारित कार्यक्रम ‘साहित्यिकी’ में नामचीन कवियत्रियों के समक्ष एक स्त्री प्रेम में क्या चाहती है, इसे सहजता से प्रस्तुत करने का प्रयास की- ‘सुनो चलोगे जीवन पथ पर, थाम के मेरा हाथ।कहो क्या दोगे मेरा साथ।शाम सुनहरी बन जाएगी, जब अंधियारी रात, कहो तब दोगे मेरा साथ…’ कविता के गायन ने लोगों के मन को छू गया। जाले में आज चारों तरफ अपनी बेटी की प्रतिभा प्रदर्शन पर गर्व महसूस हुआ और उसके घर जाकर लोगों ने उसके पिता मनोज कुमार मेहता, चाचा मुकेश कुमार मेहता सहित परिजनों को बधाई दी।

क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार ने भी पटना दूरदर्शन से प्रसारित इस कार्यक्रम को देखा और उन्होंने भी अल्पना आनंद की प्रतिभा से गौरवांवित होकर उन्हें बधाई और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!