Friday, January 10, 2025
Indian RailwaysPatna

बिहार आने-जाने वाली ज्‍यादातर ट्रेनें रद्द, पटना होकर आज लंबी दूरी के लिए महज तीन ट्रेनों का परिचालन ।

पटना: अग्‍न‍िपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन का असर ट्रेनों के परिचालन पर देखने को मिल रहा है. पिछले तीन दिनों से ज्‍यादातर स्‍टेशनों पर सन्‍नाटा पसरा है. आज सोमवार को भी पटना जंक्‍शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल और दानापुर स्‍टेशन से चलने वाली लगभगर सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. दरअसल, आज अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है. हालांकि इस बंद की कहीं कोई पुष्‍ट‍ि नहीं है.

पटना जंक्‍शन होकर केवल तीन ट्रेनों का परिचालन होगा, सभी लंबी दूरी की ट्रेनें हैं. वहीं, दूसरी ओर पटना जंक्‍शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल और दानापुर स्‍टेशन समेत अन्‍य स्‍टेशनों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पटना जंक्शन पर बाहर से लेकर प्‍लेटफॉर्म तक पुलिस बल की तैनाती की गई है. रेल एसपी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि आज पटना जंक्शन पर न्यू जलपाईगुड़ी तक जाने वाली गांधीधाम एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्री पहुंचे हैं. यात्र‍ियों और ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर हमलोग पूरी तरह से अलर्ट हैं. पटना जंक्शन पर आरपीएफ के 118 और जीआरपी के 128 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. स्‍टेशन के आसपास पटना पुलिस के 40 जवान, एसएसबी की एक कंपनी और सीआरपीएफ की एक कंपनी को तैनात की गई है.

सुबह से पटना जंक्‍शन पर दिखी यात्र‍ियों की चहलकदमी

पटना जंक्शन पर ट्रेनों के आने को लेकर यात्र‍ियों की चहलकदमी दिखी. न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली एक महिला यात्री ने बताया कि वह शादी समारोह में भाग लेने के लिए पटना आई थी, लेकिन हंगाम के कारण दो दिन पहले उन्‍हें टिकट कैंसिल कराकर वापस रिश्‍तेदार के घर स्‍टेशन से लौटना पड़ा था. आज ट्रेन जा रही है तो हम लोग स्टेशन पर आए हैं. खेल प्रतियोगिता में भाग लेने असम से पटना पहुंची खिलाड़ि‍यों की टीम भी जंक्‍शन पर नजर आई. खिलाड़ि‍यों ने बताया कि तीन दिन पहले उनलोगों का टुर्नांमेंट समाप्‍त हो गया था, लेकिन ट्रेन के कैंसिल रहने के कारण वे लोग नहीं लौट पा रहे थे. दरभंगा से पहुंचे एक यात्री ने बताया कि उन्‍हें दिल्ली जाना है, उनका ट्रेन 12 बजे दिन में है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!