Wednesday, November 27, 2024
Samastipur

परफारमेंस खराब,अधिकारियों की समस्तीपुर डीएम ने लगाई क्लास,कार्य में सुधार लाने की चेतावनी ।

समस्तीपुर । जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने खराब परफारमेंस वाले अधिकारियों की जमकर क्लास लगाते हुए कार्य में सुधार लाने की चेतावनी दी है।

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर विकास, मनरेगा, पंचायती राज सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन, परिवहन आदि की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि विकास कार्यो के निष्पादन में कोई बहाना नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए डीएम ने वास स्थल विहीन परिवारों को उपलब्ध कराई गई भूमि की विवरणी से संबंधित आवश्यक निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी को दिए। इसके साथ ही भूमिहीन परिवारों को आवास के लिए वासगीत पर्चा का वितरण करने को कहा। मिशन सात लाख आवास योजना की समीक्षा के क्रम में जिस प्रखंडों की प्रतिशत उपलब्धि कम पाई गई, उस प्रखंड के बीडीओ को आवश्यक निर्देश देते हुए अपनी उपलब्धि का प्रतिशत अंक बढ़ाने को कहा।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी आवास सहायकों के साथ साप्ताहिक वीसी करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया। सभी बीडीओ को कहा गया कि उप विकास आयुक्त द्वारा दिए गए मास्टर डाटा प्लान के तहत वैसे लाभुकों को चिन्हित करें, जिनका अपना आवास अब तक अपूर्ण या अ‌र्द्धनिर्मित है। उस क्षेत्र के आवास सहायकों के साथ बैठक कर इसकी सूची तैयार करें। इसमें कारण भी स्पष्ट हो। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कोरोना टीकाकरण व टेस्टिग का ग्राफ पहले से और बेहतर करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए सड़क पर वाहन दुर्घटना में घायल या मृत व्यक्तियों के वैसे आश्रित जो अनुदान की राशि नहीं लेना चाहते हैं, तो उनसे लिखित रूप से एक पत्र ले लेने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। पंचायती राज की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण नल जल निश्चय योजना की समीक्षा की गई। शेष बचे हुए अक्रियाशील कार्यो को पूर्ण कराने का निर्देश डीएम ने दिया। जिस टोले में अब तक कनेक्शन नहीं दिया गया है, वहां अविलंब कनेक्शन देने को कहा। जिन प्रखंडों की उपलब्धि प्रतिशत खराब पाई गई, उसे अगली बैठक में टीए वार प्रतिशत निकाल प्रगति प्रतिवेदन पूर्ण कर उपस्थित होने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना की समीक्षा की गई। खराब उपलब्धि वाले प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी को हिदायत देते हुए अगली बैठक से अपना प्रगति प्रतिवेदन पूर्ण कर आने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत में संचालित आरटीपीएस केंद्रों से उपलब्ध सेवाओं से संबंधित आवेदनों की संख्यात्मक विवरणी की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। सोलर स्ट्रीट लाइट सर्वे के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए कम प्रतिशत वाले प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को सुधार कर अगली बैठक में आने को कहा गया। कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की अद्यतन स्थिति पर विमर्श करते हुए कम उपलब्धि वाले प्रखंडों के बीडीओ को अपनी उपलब्धि बढ़ाने को कहा। नगर निकायों की समीक्षा के क्रम में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपनी उपस्थिति में एक बैठक करें, जिसमें अपने क्षेत्र अंतर्गत नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं संबंधित अंचलाधिकारी को सम्राट अशोक भवन, वेंडिग जोन, रैन बसेरा, विद्युत शवदाह गृह, नगर निकाय के कर्मचारी,पदाधिकारी के आवासन आदि के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता है, उसकी सूची बनाकर उपलब्ध कराएं। सीसीटीवी कैमरा के बारे में नगर आयुक्त ने बताया कि अभी समस्तीपुर शहर में 88 कैमरे कार्यरत हैं।

डीएम ने इसे बढ़ाकर सार्वजनिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, सभी चौराहे, गोल्ड ज्वेलरी वाले बाजार आदि जगहों पर लगाने का निर्देश दिया। नगर परिषद के सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को नगर स्थित सभी स्ट्रीट लाइटों की स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में अपर समाहर्ता विनय कुमार राय, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी अली इकराम, नगर आयुक्त संजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डा. एसके चौधरी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दलसिंहसराय, ताजपुर, मुसरीघरारी, पटोरी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!