Thursday, January 16, 2025
Patna

पटना में 15 जून से बंद हो जाएगा पीपा पूल,गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को लेकर लिया गया फैसला ।

पटना में गांधी सेतु पर यातायात शुरू होने के बाद भी दियारा के लोगों के लिए पीपा पूल आवागमन का एक बड़ा साधन है. लेकिन 15 से जून से लोग गंगा नदी पर बने पीपा पूल की सुविधा नहीं ले पाएंगे. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद अब पीपा पूल को बंद किया जा रहा है. निगम ने यह फैसला मानसून के आगमन और गंगा नदी के जल-स्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना को देखते हुए लिया है.

गंगा नदी पर है पीपा पूल
पटना के कच्ची दरगाह और वैशाली के रघोपुर के बीच गंगा नदी पर बने इस पीपा पूल पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए कहा गया है. इसी तरह ग्यासपुर काला दियारा के बीच पीपा पुल और सारण जिलान्तर्गत दानापुर पानापुर के बीच भी पीपापुल पर 15 जून से यातायात परिचालन बंद कर दिया जाएगा.

15 जून से परिचालन बंद
पीपा पूल को खोलने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दे दिया जा चुका है. ताकि पूल पर 15 जून से परिचालन बंद किया जा सके. पीपा पुल बंद होने से वैशाली, सारण और पटना आने जाने वाले लोगों को जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु का सहारा लेते हुए अब लंबी दूरी तय करनी होगी.

नवंबर महीने में बना था पूल
बीते साल नवंबर महीने में गंगा नदी पर पीपा पूल बनाया गया था. यह पूल खासतौर पर दियारा के लोगों के लिए लगाया जाता है जिससे वहां के लोगों को आने जाने में सुविधा होती है. इस बार ग्यासपुर और कच्चीदरगाह में लगाए गए पीपापुल से लोगों को काफी राहत मिली थी क्योंकि पिछले साल बाढ़ आने से कई गांव डूब गए थे. ऐसे में लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!