Sunday, January 12, 2025
PatnaVaishali

नवादा स्थित ककोलत झरने के आसपास के क्षेत्र की बदलेगी सूरत, पर्यटकों के सुविधाओं को देखते हुए किया जाएगा विकसित।

Bihar,उत्तराखंड की मसूरी हिल स्टेशन के ‘कैम्पटी फॉल’ जैसा आनंद देने वाले बिहार के नवादा जिले में स्थित ककोलत झरने के आसपास का रंग रूप बहुत जल्द बदलने वाला है। दरसल पर्यटकों के लिए ककोलत झरने के आसपास इलाके में कई सुविधाएं शुरू की जाएंगी।

इनमें एक्सेलरेटर, कैफिटेरिया, जैसी सर्विस शामिल की जाएगी। इससे अधिक से अधिक पर्यटक झरने की सुंदरता देखना पसंद करेंगे, साथ ही आसपास में सुविधाएं भी आरामदायक होंगी जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। आपको बता दूं कि राज्य सरकार इस स्थान को बेहतर बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर रही है। अगले वर्ष गर्मियों के सीजन तक यह सुविधाएं प्रारंभ हो जाएंगी। इसके लिए 23 करोड़ रुपयों का बजट बनाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, तैयार होने के बाद झरने के आसपास चेंजिंग रूम, कैफिटेरिया, वॉशरूम, पार्किंग आदि की सुविधा मिलेंगी। इसके अलावा झरने तक पहुंचने वाला सड़क को भी चौड़ा कर दिया जाएगा। साथ ही एक्सेलरेटर की सहायता से लोग आसानी से झरने तक पहुंच जाएंगे। हालांकि पिछले माह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नवादा पहुंचने के बाद ककोलत झरना देखने गए थे और जगह को पर्यटक के मुताबिक विकसित करने को लेकर निर्देश भी दिया था। इस संबंध में एसडीएम रजौली व आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि विकास कार्यों का खाका हमने तैयार कर लिया है और उस पर कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।

साथ ही एसडीएम आदित्य कुमार ने यह भी बताया कि यह एक एकीकृत विकास योजना है जिसमें जिला प्रशासन, भवन निर्माण विभाग और वन विभाग जैसे कई विभाग विभिन्न खंडों की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं अधिकारियों के अनुसार इस झरने के कारण से लोकेशन टूरिस्टों को आकर्षित तो करती है। किन्तु कहीं न कहीं कुछ स्थानीय दबंगों के कारण अभी भी पूर्ण रूप से पर्यटकों के लिए तैयार नहीं हो पाया है। अतः इसलिए इस इलाके में कानून व्यवस्था का सुधार होना भी अतिआवश्यक है। इसी के मद्देनजर इस झरने के इलाके में लगभग 10-12 होम गार्डों की तैनाती की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!