Saturday, January 11, 2025
New To India

दिल्ली से गुम हुए नेपाल के युवक को 27 साल बाद पुलिस ने उसकी मां से मिलवाया,देख छलक पड़े आंसू ।

Nepal Child Missing: New Delhi.
ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से गुम हुआ नेपाल का बच्चा 27 साल बाद युवक बनकर अपनी मां से मिलेगा. ये काम नोएडा की दादरी पुलिस ने किया है, जिन्होंने 27 साल बाद एक युवक को खोज निकाला है, जो 27 साल पहले एक बच्चे के रूप में दिल्ली में गुम हो गया था, और दादरी के कोट गांव में मासूम बच्चा सड़क पर रोता हुआ मिला था, जिसका उस वक्त वहीं के एक परिवार ने पालन पोषण किया.

गांव का एक परिवार 27 साल से उसकी परवरिश कर रहा था और अपने साथ रखे था. जब पुलिस ने युवक को अपनी मां से मिलाने के लिए ले जाने लगा तो बिछड़े परिवार के साथ जाते समय युवक की आंखें छलछला आईं.

पुराने परिवार से बिछड़ते समय युवक खूब रोया और परिजन भी रोते रहे.
परवरिश करने वाले परिवार की आंखें भी नम हो गईं. बिछड़ते वक्त युवक पुराने परिजनों से गले लगाकर रोया. पूरे परिवार की आंखें नम हो गईं और जिसने भी ये दृ’य देखा, वह भी भावुक हो गया और उसकी आंखें नम हो गईं. मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र का है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!