दलसिंहसराय में कोचिंग के पीछे ही लीची पेड़ से लटका मिला संचालक शिक्षक का शव,हत्या की आशंका,जाँच में जुटी पुलिस।
समस्तीपुर।दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पाड़ गांव में प्राइवेट कोचिंग संचालक शिक्षक का शव कोचिंग के पीछे एक लीची के पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक कोचिंग संचालक शिक्षक की पहचान पाड़ गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी देवनारायण महतो के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई। घटना की जानकारी सुबह में उस समय मिली जब संदीप को खोजने के क्रम के उसके स्वजन कोचिंग के पीछे गाछी में गए। जहां उसका शव एक लीची के पेड़ से एक बकड़ी बांधने वाली रस्सी के फंदे से लटका मिला। बताया जाता कि जब कोचिंग संचालक मंगलवार की देर रात तक घर नहीं लौटा तो स्वजन किसी अनहोनी की आशंका पर पूरी रात खोजने का प्रयास किया। लेकिन पूरी रात संदीप का कुछ पता नहीं चल सका।
बुधवार की सुबह जब स्वजनों ने फिर से खोजबीन शुरू किया तो कोचिंग के पीछे एक गाछी में उसका शव एक लीची के पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया पति प्रमोद कुमार कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। स्थानीय लोगो ने संदीप के शव को पेड़ से उतारकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे गए। इधर मृतक संदीप के स्वजनों ने अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की शंका जाहिर कर रहे है। ग्रामीणों के अनुसार संदीप मृदूभाषी होने के साथ-साथ एक होनहार छात्र भी था। जो अपनी पढ़ती के लिए कोचिंग चलाता था। थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया कराई जा रही है। स्वजनों के लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।