Saturday, January 18, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय नगर परिषद के 28 वार्डों का मतदाता सूची तैयारी को लेकर एसडीओ किया बैठक,जल्द होगा चुनाव ।

समस्तीपुर।dalsinghsarsi Samastipur .जल्द हो नगरपालिका चुनाव की डुगडुगी बजने वाली है इसे लेकर सरकार से लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधि भी अपनी अपनी तैयारी को लेकर कमर कसते नजर आरहे है।

दलसिंहसराय नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 को लेकर मतदाता सूची की तैयारी के संदर्भ में शुक्रवार को एसडीओ प्रियंका कुमारी ने अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बीएलओ के साथ बैठक की.उन्होने ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त पत्र के आलोक में नवगठित नगर परिषद दलसिंहसराय के वार्डों का मतदाता सूची की तैयारी करने को लेकर 134 – उजियारपुर एवं 138- विभूतिपुर विधान सभा क्षेत्र में पड़ने वाले संबंधित सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी,पर्यवेक्षक,रिवाईजिंग अथॉरिटी एवं अन्य आवश्यक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप ससमय पूर्ण करने के लिए यह बैठक बुलाई की गई है.बैठक में सभी कर्मी मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!