Friday, January 17, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के पांड में मृतक कोचिंग संचालक के परिजनों को विधायक ने दिया न्याय दिलाने का भरोसा,कैडिल मार्च निकाल छात्रों ने मांगा न्याय ।

समस्तीपुर।दलसिंहसराय,Samastipur.Dalsinghsarai थाना क्षेत्र के पांड निवासी मृतक कोंचीग संचालक संदीप कुमार के परिजनों से गुरुवार की देर शाम उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने मुलाकात कर ढाढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने घटना को लेकर पुलिस के द्धारा की जा रही कार्रवाई को लेकर डीएसपी दिनेश कुमार पांडे से फोन पर बात कर पूरी जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने जल्द से जल्द अनुसंधान करते हुए पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही।

.वही विधायक ने क्षेत्र में बढ़ रही अपराध को लेकर एसडीओ प्रियंका कुमारी से बात करते हुए ग्रामीण और शहरी सुरक्षा समिति की गठन करने की बात कही. श्री मेहता ने बताया कि हर थाना में एक सुरक्षा समिति होनी चाहिए. सुरक्षा समिति के गठन से क्षेत्र में हो रही छोटी छोटी अपराधिक गतिविधि की जानकारी पुलिस प्रशासन को होगी तो समय रहते उस अपराध को रोका जा सकेगा.इससे पूर्व पाड़ पंचायत में बच्चों के द्वारा अपने शिक्षक के याद में कैंडल मार्च निकाल कर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का माँग किया. वही देर शाम आयोजित शोक सभा में विधायक श्री मेहता ने भाग लेते शिक्षक की आत्मा की शांति को लेकर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्राथना किया।

बताते चले कि थाना क्षेत्र के पांड पंचायत के पुरवारी टोल वार्ड संख्या में बीते बुधवार की सुबह एक लीची बगान में कोचिंग संचालक देव नारायण महतो के पुत्र कोचिंग संचालक संदीप कुमार सिंह (25) का शव लीची के पेड़ पर लटका मिला था।

.इसके अलावा विधायक ने चकबहाउद्दीन निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय राम आशीष दास के परिजनों से भी मुलाकात करते हुए उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्राथना किया.मौके पर प्रदेश सचिव नंदकिशोर महतो,प्रखंड अध्यक्ष मो.जाबिर हुसैन, मीडिया प्रभारी राजदीपक,महेंद्र कुमार,पंचायत समिति सदस्य मो. हैदर,मृतक का भाई सुनील कुमार,पिता देव नारायण महतो, चंदन कुमार,प्रमोद कुशवाहा,डॉ. खुर्शीद,मो. मोइम सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!