Sunday, February 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:पुलिस ने अभियान चला पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार।

दलसिंहसराय:स्थानीय पुलिस ने थाने के अलग-अलग गांव में छापेमारी कर पुलिस वांछित समेत पांच वारंटियों को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम से जुड़ी महिला की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में नामजद लोकनाथपुर गंज के विजय झा का पुत्र विकास कुमार भी शामिल है। थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि पकड़े गए अन्य लोगों में चकनवादा का मो. शहादत, खोकसा का रंजीत कुमार शर्मा, रामपुर जलालपुर का ललन कुमार राय एवं मौलवीचक का शकील अहमद उर्फ गोल्डन शामिल है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए बुधवार को सम्बन्धित न्यायालयों में भेज दिया गया

Kunal Gupta
error: Content is protected !!