Monday, January 27, 2025
Patna

जाति आधारित जनगणना को लेकर हो गया फैसला,सभी दल हो गए राजी।

डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश की अध्यक्षता में जाति आधारित जनगणना को लेकर आज सर्वदलीय बैठक की गई। जिसमें मुख्यमंत्री ने जातिय जनगणना को हरी झंडी दिखा दी है। बैठक में इसे कराने का फैसला लिया गया है। सीएम ने बताया कि सर्वसम्‍मति से यह निर्णय हो गया है कि बिहार में जाति आधारित गणना की जाएगी।

हर लोगों के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर और तेजी से काम किया जाएगा। जितने लोगों को इस काम में लगाया जाएगा, उनकी ट्रेनिंग होगी। जो कुछ भी किया जाएगा, कैबिनेट का निर्णय होगा। पैसे का प्रबंध करना होगा। वह भी जल्‍द ही कैबिनेट के माध्‍यम से किया जाएगा। बता दें कि शाम 4 बजे मुख्यमंत्री ने विपक्ष समेत तमाम पार्टी के साथ बैठक की। जिसमें यह बड़ा फैसला लिया।

बता दें कि संवाद कक्ष में हुई बैठक में नौ दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा आदि मौजूद थे। हालांकि इस दौरान मुकेश सहनी और चिराग को आमंत्रण नहीं मिला था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!