Sunday, January 12, 2025
New To India

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए बनाए 45,736 पॉम-पॉम, सजावट के शौकीन ने इतिहास रचने की ओर बढ़ाया कदम।

कौन नहीं चाहता की दुनिया उसे जाने, कौन नहीं चाहता कि वो अपने जीवन में कुछ ऐसा करे जिससे उसका नाम इतिहास में दर्ज हो जाए? कुछ ऐसी ही इच्छा के साथ इंग्लैंड के क्लेयर वॉट्स ने अचानक ही गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का रास्ता बना लिया. शहर को सजाने निकले तो ख्याल ने नया मोड़ ले लिया और नया किर्तिमान गढ़ा गया.

इंग्लैंड में ब्रैंडन यार्न बॉम्बर्स समूह की क्लेयर वाट्स ने शहर को सजाने के लिए बनाए पॉम-पाम्स के ज़रिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की है. उन्होंने एक लाइन में 45,736 पॉम-पॉम बनाने का काम किया. हालांकि अभी औपचारिक घोषणा का इंतज़ार है.

ऊन के रेशेदार पॉम-पॉम बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुए शामिल
ब्रैंडन यार्न बॉम्बर्स समूह की क्लेयर वाट्स का कहना है कि वो तो सफ़ोक सिटी में सजावट के आइडिया पर चर्चा करते-करते अचानक इसी सजावट के ज़रिए विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का विचार आ गया और इस पर काम शुरु हो गया. वॉट्स ने बताया कि वो यार्न बॉम्बर्स का हिस्सा हैं जो शहर भर में डिस्प्ले बनाने के काम करते हैं. इसी कड़ी में जब टीम के साथ शहर को पॉम-पॉम से सजाने की बात पर चर्चा शुरु हुई तो लगा कि क्यों न थोड़ी सी और मेहनत कर एक कदम और बढा जाए जहां विश्व रिकॉर्ड के टारगेट को अचीव कर बड़ा कारनामा किया जा सकता है.

शहर को सजाने के आइडिया के साथ विश्व रिकॉर्ड का आया ख्याल
पॉम-पॉम्स की सबसे लंबी लाइन के साथ विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के विचार पर समझौता किया गया और 45,736 यार्न पोम-पोम्स बनाकर उन्हें पंक्तिबद्ध करने पर एहसास हुआ कि वो अब गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के न सिर्फ टारगेट को छू चुके हैं बल्कि 2016 के इंग्लैंड के कार्लिस्ले में बने उस रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं जहां 29,312 पॉम-पॉम के साथ विश्व रिकॉर्ड सेट हुआ था. गुरुवार को ब्रैंडन रिमेंबरेंस प्लेइंग फील्ड में पोम-पोम्स को लाइन में खड़ा किया गया और गिना गया. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में कई समूहों ने मिलकर शिद्दत ने उनका साथ और सहयोग दिया. सबने एक साथ मिलकर काम किया जो एक बेहतरीन अनुभव रहा. पुराने रिकॉर्ड के पॉम-पॉम की संख्या और अभी बनाए गए पॉम-पॉम की संख्या के बड़े अंतर से इतना तो साफ है कि उन्होंने गिनीज़ वर्ल्ड तोड़ दिया है. मगर अभी गिनीज़ की तरफ से आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!