Saturday, January 11, 2025
Patna

साथियों संग पुलिस के हत्थे चढ़ा निरहुआ, पलक झपकते ही लूट लेता था बिहार में पेट्रोल पंप ।

शिवहर. बिहार पुलिस ने पेट्रोल पंपों को निशाना बनाने वाले निरहुआ एंड गैंग को धर दबोचा है. शिवहर जिला पुलिस ने पिछले सप्ताह श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के श्यामपुर पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना का उद्वेभन कर लिया है. SP अनंत कुमार राय ने बताया कि सभी अपराधी मोतिहारी जिला के लाही गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार दीपक कुमार उर्फ निरहुआ अपने साथियों के साथ पेट्रोल पंप लूट की घटना को अंजाम देता था.

उसने इस घटना को भी तीन साथियों सुभाष, चंदन व राज कुमार के साथ अंजाम दिया था और लाइटर पिस्टल सहित चाकू का भय दिखाकर नोजल मैन से बीस हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिये थे, जिसके बाद पुलिस टीम ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट के 15 हजार कैश, चार मोबाइल, एक लाइटर पिस्टल, चाकू, दो बाइक, मास्टर चाबी भी बरामद किया गया है.

शिवहर एसपी अनंत कुमार ने बताया कि यह गिरोह पिछले लंबे अरसे से पेट्रोल पंपों को अपना निशाना बना रहा थे. मास्क पहनकर इस गैंग के गुर्गे पेट्रोल पंप रॉबरी किया करते थे, जिसके कारण इनकी शिनाख्त में काफी मुश्किलें आ रही थीं.

शिवहर एसपी अनंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के लिए एक टीम का गठन किया गया था जो लगातार मोबाइल सर्विलांस के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थे. इस गिरोह के गुर्गों की गिरफ्तारी से एक ओर जहां पेट्रोल पंप वालों ने राहत की सांस ली है वहीं, जिला पुलिस प्रशासन के लिए भी यह बड़ी सफलता है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!