Wednesday, January 15, 2025
SamastipurVaishali

समस्तीपुर शहर में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,2 युवक को मारी गोली,मकान कब्जा को लेकर हुई घटना।

Samastipur news:समस्तीपुर.समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। गोलीबारी की घटना के बाद मारवाड़ी बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बताया जाता है कि हथियार से लैश होकर सभी बदमाश मारवाड़ी बाजार में एक मकान पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सभी 20 राउंड से भी अधिक गोली चलाई गई। इस दौरान दो युवक को गोली लग गई जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे निजी क्लिनिक में रेफर कर दिया गया है।

जख्मी की पहचान मोहम्मद अशरफ और मोहम्मद बिलाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। आपको बता दें कि भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाना पुलिसिया गश्ती पर सवालिया निशान खड़े कर रही है।

मारवाड़ी बाजार में इस तरह की घटना हो जाने के बाद शहर के व्यवसायियों में भारी आक्रोश है। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो व्यवसायी बाजार बंद का आवाह्न करेंगे। पुलिस फिलहाल मामले के छानबीन की बात कह रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!