Saturday, January 25, 2025
Samastipur

समस्तीपुर: शतचंडी महायज्ञ के लिए 751 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा ।

समस्तीपुर । यज्ञ से सांसारिक प्राणियों को सभी प्रकार के प्रदूषण से मुक्ति मिलती है। मोरवा में यह बात संत स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने शतचंडी महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए ही कही। कहा कि यज्ञ से चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर 751 कुंवारी कन्याओं ने शतचंडी महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली। ब्रह्म स्थान से लेकर नगर परिक्रमा के साथ पवित्र गंगाजल लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा के यज्ञ स्थल पर पहुंचते ही जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। शोभा यात्रा में कथा वाचिका साध्वी गौर प्रिया जी, यज्ञ समिति के अध्यक्ष कामेश्वर पांडे, आचार्य प्रमोद झा, डॉक्टर मनोहर प्रसाद सिंह ,पूर्व उपप्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख स्मिता शर्मा, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, लोजपा महासचिव अभय कुमार सिंह, जिला पार्षद कैलाशी देवी, सहकारिता निदेशक मनोज कुमार शर्मा, नीरज कुमार पांडे, राजीव कुमार पांडे, भोला भारतीय, प्रेम कुमार पांडे, राजेश कुमार सिंह आदि लोग कर रहे थे। दूसरी ओर अमृतपुर में भी कलश यात्रा निकाली गई। अमृतपुर गांव में हनुमानजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 151 कन्याओं का कलश यात्रा निकाली। आचार्य पं. विजय झा, पं. दिलीप झा, पं. चंद्रमोहन झा आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान मदन ठाकुर, अनिल ठाकुर व बिंदु ठाकुर को पूजन कार्य कराकर कलश भर कर यात्रा का शुभारंभ किया।

कलश शोभा यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू

खानपुर प्रखंड क्षेत्र की खैरी पंचायत के शीतल धर्मपुर के प्रांगण में बाबा भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा और नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर 501 कन्याएं कलश यात्रा में भाग लेकर पिरखपुर बूढ़ी गंडक के संगम घाट पहुंचकर अपने- अपने कलश में जल भरकर वहां से पुन: यज्ञ स्थल पहुंचीं। विद्वान पंडित गोविंद शास्त्री, अवध कुमार पांडेय शास्त्री, पंडित हरिशंकर दास, कृष्ण देव दास एवं पंडित रंजीत शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापन कराते हुए रुद्र महायज्ञ शुरू कराया गया। बाबा राम सेवक दास शास्त्री जी महाराज ने कहा यह यज्ञ विश्व शांति के लिए आयोजित किया गया है। 11 दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ से आम आवाम का कल्याण होगा। यज्ञ के आयोजनकर्ता मिटू राय ने कहा कि प्रखंड के धरमपुर, गंगौली, खैरी, कानू विशनपुर, चकोटी, खराज, पुरनाही, लखनपट्टी, बथनाहा, शादीपुर, भानपुर, सिरहा, सिरोपट्टी, रैनी आदि गांव के लोग इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। संध्या काल में कथा वाचक अयोध्या के पंडित कृष्णदेव दास जी द्वारा प्रवचन किया जाएगा। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन होगा।

इस अवसर पर स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि आज बड़े ही सौभाग्य की बात है कि समाज के लोगों ने विश्व शांति के लिए 11 दिन तक चलने वाला रुद्र महायज्ञ करने का संकल्प लिया है, जिसमें 24 घंटे हवन के माध्यम से वायुमंडल की शुद्धि की जाएगी। जिससे प्रकृति पुनर्निर्माण में मदद मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह अनुष्ठान सैकड़ों वर्ष पूर्व की ऋषि मुनियों की यह धरती विश्व को हरे भरे रखने में कारगर साबित होगा।

मौके पर उपप्रमुख अमरेंद्र कुमार यादव, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह, पूर्व मुखिया राजगीर महतो, डा. लाल बाबू, उप मुखिया दिनेश कुमार महतो, राम भगत राय, राजेश सिंह, डा. वीरेंद्र फर्नांडिस, सत्यनारायण राय, रामदयाल राय, देवू राय, बैद्यनाथ राय सहित अन्य लोग सक्रिय रूप से जुटे थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!