Saturday, January 11, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं, दहशत में शहर के व्यवसायी,कैसे होगी कारोबार।

समस्तीपुर । समस्तीपुर शहर का हर्ट मारवाड़ी बाजार। जिला मुख्यालय का सबसे बड़ा व्यावसायिक केंद्र। मॉल, मार्केट सबकुछ है यहां। पूरे जिले के लोग यहां खरीदारी को आते हैं। इस व्यस्ततम इलाके में मंगलवार की घटना ने लोगों को सोचने को मजबूर कर दिया है। न जाने कब किधर से गोली चल जाए। भले शूटर के निशाने पर कोई एक व्यक्ति था, लेकिन भीड़-भाड़ वाले स्थान में फायरिग से शहर के लोग भी दहशत में आ गए हैं। इस घटना ने पुलिसिया व्यवस्था पर भी प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है। नगर थाना क्षेत्र वाले इस घटनास्थल के पास बुधवार को पुलिस गश्त तेज दिखी। घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती की गई है। बुधवार को दलबल के साथ सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी और नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने मारवाड़ी बाजार में पीड़ित के स्वजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। कैमरे से कई संदिग्धों की तस्वीर सामने आई है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

 

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, व्यवसायी दहशत में समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से चंद कदम की दूरी पर मारवाड़ी बाजार में मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने अराजकता का नंगा नाच किया। बीच सड़क पर लाठी-डंडे से मारपीट की। ईट-पत्थर चलाए। इसके बाद फायरिग करते हुए बदमाश एक आवासीय प्रतिष्ठान में घुस गए। मकान मालिक व एक दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न उठ रहे हैं। इस घटना से प्रतीत होता है कि बदमाशों को पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। लोगों को इस बात का भय है कि न जाने कब कहां अचानक फायरिग होने लगे और वह संकट में फंस जाएं। लोगों की यह दहशत बेवजह नहीं है। पुलिस की समस्त कवायद को धता बताते हुए दबंग मनमानी पर उतर आए हैं। मारपीट, खूनी संघर्ष और ताबड़तोड़ फायरिग आए दिन की बात हो गई है। अराजकता से लोगों का जीना मुश्किल है। व्यवसायियों का कहना है कि अगर इस तरह की घटनाएं होती रही तो आगे काफी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

———————————————————– पारिवारिक विवाद में भू माफियाओं का हस्तक्षेप घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष के मारवाड़ी बाजार निवासी हाजी शेख मोहम्मद यूसुफ के पुत्र आरिफ अहमद ने मंगलवार को नगर थाना में एक आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में बताया कि पटना सिटी की रोशन आरा और उसके पति शोएब अहमद ने उसकी एक निजी जमीन व मकान पर कब्जा जमाने की साजिश रची है। इसमें स्थानीय स्तर पर भू- माफियाओं का भी गठजोड़ है। सूत्रों की मानें तो आरोपित महिला का पीड़ित पक्ष के घर से पारिवारिक संबंध बताया गया है।

दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने की थी फायरिग

मंगलवार को मारवाड़ी बाजार स्थित मोहम्मद जफर हुसैन के आवासीय मकान सह व्यावसायिक प्रतिष्ठान में घुसकर दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने मकान मालिक व एक दुकानदार पर जानलेवा हमला किया। हथियार से लैस बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिग करते हुए जफर के भाई अशरफ और हॉफ मैन शोरूम के संचालक बेलाल अंसारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिस वक्त यह घटना हुई, बाजार में काफी चहल-पहल थी। दुकानों में लोग खरीदारी कर रहे थे। जबतक स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, बदमाश वहां से भाग निकले थे। घटना का कारण भूमि विवाद सामने आया है। दोनों जख्मी का उपचार जारी है। स्वजनों के अनुसार दोनों खतरे से बाहर हैं।

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपितों की तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है। बहुत जल्द परिणाम सामने आएगा।:सेहबान हबीब फखरी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!