Monday, February 24, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में देसी शराब बनाते तस्कर गिरफ्तार,शराब बनाने का उपकरण जब्त ।

समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव में पुलिस ने शराब बनाते तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बेलसंडी गांव निवासी मल्लहु मुखिया के पुत्र अकाली मुखिया के रूप में हुई है। इस मामले में थानाधक्ष मोहम्मद खुशबुद्दीन ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ समकालीन विशेष अभियान चलाया जा रहा था।

इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी बेलसंडी गांव में एक देसी शराब के तस्कर शराब बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शराब बनाते एक शराब तस्कर को दबोच लिया। साथ ही शराब बनाने का उपकरण भी जप्त कर ली, जिसमें एक गैस सिलेंडर, एक दलची, एक चूल्हा व पाइप लाइन बरामद किया है, थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान देसी शराब का निर्माण कर रहा था। जिसे पुलिस ने छापेमारी के दौरान दबोच लिया है। वहीं उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दी गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!