Saturday, January 18, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में चार बाइक के साथ 3 चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,बाइक चोर गिरोह का खुलासा।

समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। इसी सन्दर्भ में पुलिस कप्तान हृदयकांत के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरीयार अख्तर के नेतृत्व में टीम गठित कि गई। जिसमें रोसड़ा थानाध्यक्ष रामाशीष कांति व पुलिस कर्मी को शामिल किया गया। इसी दौरान हसनपुर थाना क्षेत्र के शासन गांव के वार्ड 1 निवासी मदन ठाकुर के पुत्र चंद्रवर्धन कुमार को पुलिस ने चोरी करते एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

 

इससे पुलिस पूछताछ कर रहे थी। इसी दौरान उक्त चोर ने अन्य चोर का नाम बताया जिसमें हसनपुर थाना क्षेत्र के अन्य छोड़ दी शामिल थे। इस दौरान पुलिस की टीम में हसनपुर थानाध्यक्ष वह अन्य पुलिसकर्मी को भी शामिल किया गया इसके बाद पुलिस ने हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार निवासी मोहम्मद तेतर के पुत्र मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों छोर से लगातार पूछताछ जारी रखा इस दौरान पुलिस टीम ने पुनः हसनपुर थाना क्षेत्र के रघिया मल्लिपुर से राम आशीष महतो के पुत्र अमन कुमार को चोरी के पल्सर, ग्लैमर एवं यमाहा के तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

इस मामले में रोसड़ा डीएसपी शहरेयार अख्तर ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर का सरगना धीरज कुमार पिता सतीश महतो साकिन हसनपुर थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर, मो. वाहिद साकिन बर्रा थाना कुशेश्वर स्थान जिला दरभंगा, राम सागर यादव साकिन बाघमारा थाना खोदावनपुर जिला बेगूसराय एवं हरि ओम सिंह उर्फ बंटी पिता विजेंद्र सिंह साकिन लगमा थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर निवासी है सभी फरार है।

पूछने पर डीएसपी ने बताया कि रोसड़ा थाना के तहत मोटरसाइकिल चोरी कि घटना से सम्बन्धित जितने भी सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए हैं उनमें सभी अभियुक्त मोटरसाइकिल चोरी करते पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी फरार अपरधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बहरहाल इस तरह कि कार्रवाई से मोटर साइकिल चोर गिरोह में हड़कंप मच गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!