Thursday, December 26, 2024
Indian RailwaysSamastipurVaishali

समस्तीपुर: भीषण गर्मी को देखते हुए दाे क्लोन एक्सप्रेस में बढ़ाई गई एक बोगी,यात्रियों को होगी सुविधा।

समस्तीपुर।समस्तीपुर में इन दिनों भीषण गर्मी पर रही है।गर्मी में भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 02563/02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा व 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन की एसी थ्री व स्लीपर क्लास में एक-एक बोगी को बढाने का फैसला लिया है।

मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सहरसा – नई दिल्ली क्लोन में 12जून से 30 जून तक व दिल्ली से लौटने के दौरान 13 जून से एक जुलाई तक एसी थ्री व स्लीपर में एक-एक बोगी बढाई गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!