Thursday, January 16, 2025
Samastipur

समस्तीपुर डीएम ने स्थल निरीक्षण कर दी मंजूरी,दूधपुरा के गरूआरा चौर में बनेगा बस पड़ाव,जाम से मिलेगी मुक्ति ।

समस्तीपुर।जिला के मोहनपुर रोड स्थित हरपुर एलौथ चौक से दूधपुरा होते हुए पूसा रोड में निजी स्कूल के पास तक प्रस्तावित बाइपास में बस पड़ाव बनाया जाएगा। यह पड़ाव दूधपुरा के गरूआरा चौर में बनेगा। इसको लेकर मंगलवार को डीएम योगेन्द्र सिंह ने स्थल निरीक्षण करते हुए बस पड़ाव के स्थल को मंजूरी दी। इसको लेकर डीएम ने एडीएम, एसडीओ, सीओ, सीआई व अमीन आदि को लेकर स्थल निरीक्षण करते हुए इससे संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। वहीं उन्होंने मोहनपुर में छोटा बस पड़ाव बनाने की बात कही। बताया गया कि गरूआरा बस पड़ाव से खुलने वाली बसों का शहर में प्रवेश नहीं होगा। वहीं इसका पड़ाव मोहनपुर की छोटी बस पड़ाव भी होगा। उसके बाद वह आगे बढ़ेगी। इस दौरान डीएम ने जमुआरी नदी की फोकलेन मशीन से हो रही सफाई को भी देखा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!