समस्तीपुर जंक्शन पर क्लोन एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब के साथ पेंट्रीकार कर्मी गिरफ्तार ।
समस्तीपुर । समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार को आरपीएफ ने क्लोन एक्सप्रेस से तस्करी कर ला रहे शराब के साथ पेंट्रीकार कर्मी को रंगे हाथ दबोच लिया। क्लोन एक्सप्रेस से शराब लाने की गुप्त सूचना पर आरपीएफ और मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। आरोपित की पहचान दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई। उसका बायां हाथ भी टूटा हुआ था। नई दिल्ली से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 02570 क्लोन एक्सप्रेस समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। ट्रेन पहुंचने से पूर्व ही आरपीएफ की टीम चौकस थी। बोगी संख्या बी 9 कोच से 40 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को दबोच लिया गया।
आरपीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। जब्त शराब की कीमत लगभग 15 हजार 600 रुपये आंकी गई है। पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन से शराब लेकर पहुंचा था। मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने उक्त युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, उप निरीक्षक निशा कुमारी, निरंजन कुमार सिन्हा, कांस्टेबल राजेश कुमार, दीपक कुमार, हर्ष कुमार, मनोज कुमार काजी और मद्य निषेध इंस्पेक्टर कमलदेव प्रसाद शामिल रहे। विदित हो कि इन दिनों ट्रेनों से एक बार फिर शराब की तस्करी बढ़ गई है।