समस्तीपुर:स्नान करने के दौरान 2 बच्चे नदी में डूबे,एक का शव मिला,दूसरे की खोज जारी ।
समस्तीपुर।समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के छतौनी गांव में करेह नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चे डूब गए, खोजबीन के दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग से एक बच्चा रौशन ठाकुर 16 वर्षीय का शव करेह नदी से निकाला कर पीएचसी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, इधर घटना के बाद शिवाजी नगर पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर दूसरे बच्चे का खोजबीन करने में जुटी हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही पांच बच्चे करेह नदी में नहाने गए हुए थे। उसी दौरान छतौनी गांव के ही रोशन ठाकुर और प्रकाश ठाकुर के साथ साथ अन्य तीन बच्चे नहाने गए थे, नहाने के क्रम में रोशन ठाकुर और प्रकाश ठाकुर नदी के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए, घटना के बाद तीन बच्चों ने भाग कर जान बचाया, घटना की जानकारी गांव में फैलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से एक बच्चा रोशन ठाकुर का शव को नदी से बाहर निकाला गया है।
दूसरे बच्चे का खोजबीन जारी है सूचना पर शिवाजी नगर ओपी प्रभारी कमल राम, अंचला अधिकारी अरुण कुमार सक्सेना, राजस्व पदाधिकारी प्रिया आर्यनी अन्य पुलिस पदाधिकारियों दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर खोजबीन करने में जुटी हुई है। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परिवार के लोग दिल्ली में रहा करते हैं।
जनेऊ करने के लिए गांव आए हुए थे, घटना के बाद दोनों बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया है, परिवार के चीख चित्कार से पूरा गांव दहल उठा है। वही पीड़ित परिवार को ढाढस दिलाने पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ गणमान्य लोग पहुंचे हुए थे मौके पर ओपी प्रभारी कमल राम, अंचला धिकारी अरुण कुमार सक्सेना, राजस्व पदाधिकारी प्रिया आर्यनी, एसआई शिव शंकर मंडल रामकुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व अंचल के कर्मी मौजूद थे।