Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:दूसरे दिन भी पूसा विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे रहे छात्र ।

समस्तीपुर । डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के छात्र अखिल साहू की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद छात्र संघ ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर दूसरे दिन भी धरना दिया। आरपीसीएयू स्टूडेंट फेडरेशन के द्वारा आयोजित धरना सभा की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली हर्ष कुमार, रेशम कुमारी एवं आस्था कुमारी ने संयुक्त रूप से की। धरना को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार धीरज ने कहा कि दो दिनों से फेडरेशन से जुड़े छात्र अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन गैर जिम्मेदाराना हड़कत से बाज नहीं आ रही है। एआईएसएफ जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से संवैधानिक रूप से हो रहे इस आंदोलन को कुचलने का प्रयास नाकाम करेंगे।

लगातार छात्रों को नाम काटने की धमकी दी जा रही है। उनके अभिभावकों को फोन किया जा रहा है। ऐसे में विश्वविद्यालय की गरिमा को बचाने की जवाबदेही इस देश के सभी संवेदनशील व्यक्तियों की है। धरना पर बैठे छात्रों का कहना है कि धरना के उपरांत ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट भी मौजूद नहीं रहते हैं। ऐसे में कोई अप्रिय घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण अखिल साहू की मौत हुई है। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में धरना- प्रदर्शन को लेकर मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है। इधर, बैंक चौक की तरफ से भी बांस- बल्ला लगाकर बंद कर दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!