Sunday, January 19, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:ताजपुर में फायरिग मामले का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत चार शातिर गिरफ्तार।

समस्तीपुर । ताजपुर थाना क्षेत्र के गांधी चौक स्थित न्यू कोजी स्वीट्स में बीते 10 अप्रैल को हथियारबंद बदमाशों द्वारा की गई फायरिग व जानलेवा हमला मामले में गठित एसआइटी (पुलिस की विशेष टीम) ने छापेमारी कर मास्टरमाइंड समेत चार शातिरो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। शातिरों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नारायणपुर डढि़या निवासी विष्णु महतो के पुत्र हरिनारायण महतो, कामेश्वर महतो के पुत्र कृष्ण मुरारी, चकअब्दुलगनी गांव के शिवनाथ पासवान के पुत्र विकास कुमार, ताजपुर थाना के गोला रोड नीमचौक निवासी अरविद गुप्ता के पुत्र गौरव कुमार उर्फ राजा के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस, चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। सोमवार को डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने बताया कि वारदात के पीछे बदमाशों की गहरी साजिश थी। न्यू कोजी स्वीट्स के संचालक तौकिर आलम और ताजपुर गोला बाजार के गौरव कुमार उर्फ राजा के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था।

अपने प्रतिद्वंद्वी को रास्ते से हटाने के लिए गौरव उर्फ राजा ने हत्या की साजिश रची थी। घटना से दस दिन पूर्व बदमाशों को बुलाकर उसने हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी दी। 10 अप्रैल को हथियारबंद बदमाशों ने न्यू कोजी स्वीट्स के संचालक पर फायरिग की। वारदात के बाद सभी आरोपित लंबे समय तक फरार रहे। रविवार रात अचानक स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बदमाश हथियार के साथ किसी अपराध की साजिश में ताजपुर बाजार में खड़े हैं।

तत्काल पुलिस टीम ने उक्त स्थल की घेराबंदी की। जिसमें चारों आरोपित अवैध हथियार के साथ पकड़े गए। पुलिस का दावा है कि आरोपितों ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित ताजपुर थाना कांड संख्या 164 /22 के अभियुक्त हैं। छापेमारी दल में सदर अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य, ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पुअनि रामबहादुर माली, शशिशंकर कुमार, सअनि संजीव कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!