Sunday, January 19, 2025
New To India

सड़क पर हो गया दंगल,दो छात्राओं के बीच जमकर चले चप्पल और लात घूसे,Video Viral

रांची. रांची के मेसरा ओपी क्षेत्र में दो लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में लड़कियां आपस में मारपीट करती और गाली-गलौज करती हुई दिख रही हैं. लड़कियों की इस हरकत को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. काफी देर तक चले विवाद के बाद स्थानीय महिलाओं के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

जानकारी के मुताबिक BITT कॉलेज में किसी पार्टी का आयोजन किया गया था. इसी पार्टी के दौरान छात्राओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और बीच सड़क पर लड़कियों की नूराकुश्ती शुरू हो गई. कोई हाथ में चप्पल लेकर किसी की पिटाई कर रही थी तो कोई किसी के बाल खींच कर उसकी मरम्मत कर रही थी. थोड़ी देर के लिए सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था.

स्थानीय लोगों की माने तो BITT कॉलेज के छात्रों के बीच अकसर विवाद होता रहता है. लेकिन छात्राओं का बीच सड़क पर इस तरह का व्यवहार पहली बार दिखा है. वीडियो में बवाल काट रही जिन छात्राओं की तस्वीर सामने आयी हैं, वे देवी दर्शन रोड के अरविन्द मंडल, अशोक सोनी और प्रदीप गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं हैं. घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है. लेकिन किसी भी पक्ष के द्वारा अभी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!