Monday, January 20, 2025
PatnaVaishali

शादी के बाद पति ने पत्‍नी को साथ रखने से किया इनकार,तो पत्नी ने उठाया अचंभित करने वाला कदम ।

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला का आरोप है कि शख्‍स ने अपनी पहली पत्‍नी को तलाक देकर मंदिर में परिजनों के सामने उनसे शादी की थी. महिला का कहना है कि अब उनके पति उन्‍हें रखने से इनकार कर रहे हैं. पति के रवैये से उकताई महिला ससुराल में घर के बाहर धरने पर बैठ गईं. महिला का दावा है कि मंदिर में दोनों पक्ष के परिजनों के सामने शादी संपन्‍न हुई थी. बताया जाता है कि शख्‍स ने पहली पत्‍नी को तलाक देने के बाद दूसरी शादी रचाई थी, लेकिन दूसरी पत्‍नी को घर में रखने से इनकार कर रहा है. महिला न्‍याय की गुहार लगाते हुए ससुराल में ही धरने पर बैठ गईं.

जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में एक नवविवाहिता पति के घर रहने के लिए ससुरा में घर के गेट पर धरने पर बैठ गईं. यह मामला बलिया थाना क्षेत्र के लखमीनिया गांव का है‌. मुंगेर जिला के नवटोलिया गांव निवासी किशन यादव की पुत्री अंजली यादव बेगूसराय के लखमीनिया निवासी सकलदीप यादव के पुत्र राहुल कुमार के घर के आगे परिजनों के साथ धरने पर बैठी है. अंजली यादव का आरोप है कि राहुल कुमार 4 मार्च 2022 को मुंगेर स्थित एक मंदिर में दोनों परिजनों की उपस्थिति में शादी की थी और अब उसे रखना नहीं चाह रहा है. महिला का कहना है कि राहुल कुमार का कहना है कि उनकी पहली पत्नी घर आ गई हैं, इसलिए वह अंजलि को नहीं रखेगा.

अंजलि ने कहा कि राहुल ने कहा था कि उनका पहली पत्नी से तलाक हो गया है और इसलिए वह उनसे शादी कर रहा है. अंजली से शादी करने के बाद उनकी पहली पत्नी से समझौता हो गया और पहली पत्नी घर में आकर रहने लगीं. ऐसे में अब राहुल अंजलि को रखने से इनकार कर रहा है. अंजलि अब इंसाफ के लिए पति के घर पर धरना दे रही हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो अंजलि को न्याय मिलना चाहिए, क्‍योंकि राहुल ने अंजलि से भी शादी की है. फिलहाल अंजलि अपने हक के लिए संघर्षरत है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!