Thursday, December 26, 2024
New To IndiaVaishali

शादी की बात करने पहुंची प्रेमिका, प्रेमी घर से भाग निकला, गुस्से में किया वीडियो कॉल और फिर…

इंदौर. इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका अपने प्रेमी के सरकारी घर उससे मिलने पहुंची थी. दोनों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद हो गया. इस बीच प्रेमी घर से बाहर चला गया. गुस्साई प्रेमिका ने उसी घर में फांसी का फंदा बनाया और जीवन खत्म कर लिया. युवती ने आत्महत्या से पहले प्रेमी को वीडियो कॉल कर जिंदगी खत्म करने की बात भी कही थी. पुलिस ने मामला जब्त कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.उसे मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस प्रेमी से पूछताछ कर रही है. आत्महत्या की ये घटना पल्हर नगर में गुरुवार रात की है. पोस्टमॉर्टम के बाद शुक्रवार को युवती का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने बताया कि मृतिका मूलतः दमोह की रहने वाली थी. वह लंबे समय से इंदौर के भंवरकुआं इलाके में स्थित तीन इमली में रह रही थी. आत्महत्या करने वाली युवती का नाम प्रीती मिश्रा था. उसकी उम्र 28 साल थी. उसने सचिन मिश्रा के घर पर फांसी लगा ली. दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका विवाह करना चाहती थी, जबकि प्रेमी अभी शादी को राजी नहीं था. जानकारी के मुताबिक प्रीति का अफेयर पहले सचिन के एक दोस्त से था. दोनों की दोस्ती साल 2017 में फेसबुक पर हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच कुछ समय तक प्रेम संबंध रहे.

सामने आई ये कहानी

बताया जाता है कि इस बीच शख्स ने धोखा देकर कहीं और शादी कर ली. इस दौरान प्रीति अकेली पड़ी तो सचिन ने उसका साथ दिया. कुछ समय बाद फिर दोनों के बीच प्रेम हो गया. दोनों ने शादी करने का मन बना लिया. लेकिन, गुरुवार रात युवती जब प्रेमी से शादी की बात करने पहुंची तो उसका मन बदलता देखा. इस बात से वह तंग आ गई और आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि मृतिका की बहन और सचिन की कुछ समय पहले मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच शादी के संबंध में बात हुई थी, लेकिन सचिन ने उस वक्त शादी के लिए इनकार कर दिया था.

मरने से पहले प्रेमी को किया वीडियो कॉल

इसके बाद प्रीति प्रीती ने कई बार साचिन को कॉल भी किया था. लेकिन, जब सचिन ने फोन पर बात नहीं की तो वह खुद ही सचिन के घर पहुंच गई. इस दौरान प्रीती काफी गुस्से में थी. वह सचिन से शादी की बात कह रही थी. सचिन ने झगड़ा बढ़ता देख घर छोड़ना ही ठीक समझा और वह चला गया. इस दौरान फिर प्रीती ने कॉल किया और शादी के बारे में पूछा. सचिन ने जब फिर से इनकार कर दिया तो उसने वीडियो कॉल पर आत्महत्या की धमकी दी और कहा कि मैं दुनिया ही छोड़ दूंगी, तुम जब तक घर आओगे तब तक मैं मर जाऊंगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!