Friday, January 10, 2025
Indian RailwaysSamastipur

विभिन्न ट्रेनों के रद्द होने से समस्तीपुर मंडल में डेढ़ करोड़ का काउंटर टिकट वापस ।

समस्तीपुर।विभिन्न ट्रेनों के रद्द होने से यात्री लगातार टिकट वापस कर रहे हैं। स्टेशनों पर टिकट वापस करने वाले यात्री पहुंच रहे हैं। पिछले तीन दिनों में मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य की काउंटर टिकट रिटर्न किया गया है। समस्तीपुर स्टेशन पर दिनभर पीआरएस में तीन काउंटर कार्यरत हैं,

जहां केवल टिकट वापस करने को यात्री पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां रेलवे को लगातार राजस्व की क्षति हो रही है। वही दूसरी ओर ट्रेनें रद्द होने से हजारों यात्री परेशान हैं। इन यात्रियों के समक्ष अपने गंतव्य स्टेशन जाने की गंभीर समस्या बनी हुई है। जिसके कारण यात्री किसी भी तरह अपने गंतव्य स्टेशन जाने को बेताब दिख रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!