Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysPatna

मौर्य एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी:चलती ट्रेन में गर्भवती महिला ने दिया एक प्यारा सा पुत्र काे जन्म ।

पटना।सोनपुर।
गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के छपरा से खुलते ही आरक्षित कोच में बैठी एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। यात्रियों में इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। हालांकि इस दौरान उसका दर्द बढ़ते देख उक्त बोगी में मौजूद महिला यात्रियों ने पहल करते हुए फौरन साड़ी का घेरा बनाया। दूसरी ओर कंट्रोल से सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक कुमार राकेश रंजन ने तुरन्त ही रेलवे अस्पताल व आरपीएफ को महिला के सुरक्षित प्रसव के इंतजाम का अनुरोध किया। तुरंत ही सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर रेलवे के डॉक्टरों की टीम के साथ ही आरपीएफ के महिला जवान ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी। लेकिन जब तक ट्रेन सोनपुर स्टेशन पर रुकते ही महिला यात्रियों के सहयोग से ही प्रसूता ने एक बच्चें को जन्म दे दिया। डॉक्टरों की टीम ने महिला व नवजात की जांच की।

इस दौरान महिला यात्रियों संग आरपीएफ के महिला जवानों ने सोहर भी गाए। महिला उक्त ट्रेन में अपनी 3 साल की बच्ची के साथ अकेले यात्रा कर रही थी। स्टेशन अधीक्षक के द्वारा महिला के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के मकसद से आरपीएफ के महिला जवानों की मदद से उसे ट्रेन से उतरवाया। ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रुकी रही। एम्बुलेंस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस सम्बंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि झारखंड गुमला की सोनी देवी अपनी तीन वर्ष की पुत्री के साथ गोरखपुर से रांची जा रही थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!