Tuesday, November 26, 2024
Ajab Gajab NewsPatna

बिहार में हवा से फिर से गिरा निर्माणाधीन पुल, सिमरियाघाट पर सिक्स लेन का सिगमेंट गिरा।

बेगूसराय. बिहार में हवा की तेज रफ्तार ने एक और निर्माणाधीन पुल को ध्वस्त कर दिया है. बेगूसराय और पटना के हाथीदय के बीच सिमरिया घाट पर गंगा नदी के ऊपर बन रहे सिक्स लेन पुल का सिगमेंट टूटकर गिर गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को आयी तेज़ आंधी और बारिश के कारण सिगमेंट टूट कर गिर गया है. इसके कारण काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इस दौरान जान की क्षति नहीं हुई है. पुल निर्माण एजेंसी को जरूर 2 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा है. अब इस पूल को 10 दिनों के बाद बनाया जाएगा.

आंधी के कारण गिरा गैंट्री
मिली जानकारी के मुताबिक़ पुल के सिमरिया छोर पर निर्माण एजेंसी वेलस्पन के कार्यकारी एसपी सिंगला का बेस कैंप है. वैसे बेस कैंप के समीप गैंट्री मशीन से सिगमेंट का निर्माण हो रहा है. बुधवार को आयी तेज आंधी और बारिश के कारण 30 टन क्षमता वाला गैंट्री टूटकर गिर गया. इसके अलावा तीन अन्य सिगमेंट में भी थोड़ी दरार पड़ गयी है. फिलहाल कर्मी इसकी जांच में जुटे हुए हैं.

लंच करने गये थे सारे मजदूर
पुल निर्माण एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर लगभग दो सौ मजदूर काम करते हैं. बुधवार की दोपहर अचानक तेज़ आंधी और भारी बारिश शुरू हो गयी, जिससे गैंट्री मशीन टूटकर सिगमेंट पर गिर गया. इससे एक सिगमेंट पूरी तरह से टूटकर गिर गया है. जबकि आसपास के दो सिगमेंट को भी क्षति पहुंची है. कंपनी के लोगों का कहना है कि शुक्र रहा कि इस दौरान मजदूरों का लंच टाइम था. सभी लंच करने चले गये थे. इसीलिए यहां बड़ा हादसा होने से बच गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!