Sunday, January 12, 2025
Patna

बिहार में वर्ग 1 से 8 और स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए CM नीतीश की सौगात, जल्द ही उनके खाते में जाएंगे पैसे।

पटना।बिहार राज्य के 72 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों बच्‍चे एवं स्‍नातक पास करने वाली लगभग 20 हजार छात्राओं के लिए खुशखबरी है। दरसल स्‍नातक पास करने वाली इन छात्राओं के खाते में बड़ी राशि भेजी जानी है। तथा 8वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले बच्चों को पुस्तक खरीदने के लिए सरकार 15 जून के बाद उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे भेजेगी। फिलहाल बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ ने सभी जिलों को 15  जून तक मेधा साफ्ट पोर्टल पर नामांकित शत-प्रतिशत बच्चों के डाटा की इंट्री अनिवार्य रूप से करने का आदेश दिया है।

फिलहाल बिहार के स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टी हो गई है। और जब तक पुस्तक क्रय हेतु राशि खाते में जाएगी, स्‍कूल खुलना शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि चालू शैक्षणिक सत्र में नामांकित एक करोड़ 34 लाख बच्चों को पुस्तक खरीदने के लिए उनके बैंक खाते में पैसे भेजे जाएंगे। और शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए राज्य के सभी जिलों को 416 करोड़ 23 लाख रुपये उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि नामांकित बच्चों के मेधा साफ्ट पोर्टल पर डाटा की इंट्री इसलिए करायी जा रही है क्योंकि ड्रापआउट होने वाले बच्चों की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके।

वहीं निदेशक असंगबा चुबा आओ ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को यह आदेश दिया है कि पोर्टल पर बच्चों का डाटा सत्यापित करना जरूरी है ताकि उसके लिए पात्र बच्चों को डाइरेक्ट उनके बैंक खाते में राशि उपलब्ध करायी जा सके। वहीं चालू वित्त वर्ष 2022-23 में शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक उत्तीर्ण करने वाली 20 हजार छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने हेतु 50 करोड़ रुपये जारी किए गए हैैं। आपको बता दूं कि छात्राओं को यह राशि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत उपलब्ध कराई गई है। इस योजना में टोटल 250 करोड़ रुपये का बजटीय प्राविधान है। यह जानकारी विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!