बिहार बंद को लेकर दलसिंहसराय में पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था,नहीं दिख रहा है बंद का असर ।
Samastipur Newsदलसिंहसराय। आर्मी भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में छात्र संगठनों के द्वारा शनिवार को बिहार बंद की घोषणा के बाद दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है । रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के महावीर चौक ,स्टेशन चौक, एन एच 28 के सरदारगंज चौक , सहित अन्य चौक चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है । हालांकि दिन के 12 बजे तक बिहार बंद का कोई असर शहर में देखने को नहीं मिला। सड़कों पर यात्रियों का आवागमन सामान्य ही था। लोग आज अपेक्षाकृत कम बाहर निकल रहे हैं। बाजार की दुकानें खुली हुई हैं। जहां लोग अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं।
टिकट वापसी को लेकर टिकट काउंटर पर भीड़
अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रेन में आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर पैसेंजर ट्रेन से लेकर सभी एक्सप्रेस ट्रेन रद होने की सूचना के बाद स्टेशन पर आरक्षित टिकट वापसी को लेकर टिकट काउंटर पर यात्री की भीड़ देखी गई । शनिवार की सुबह से रेल यात्रा करने वाले यात्री अपने आरक्षित टिकट को वापस करने के लिए टिकट काउंटर पर लाइन में लगे थे । लाइन में खड़े सालखन्नी गांव के रामुचित, राम महतो, रामपुरजलापुर निवासी सुनील कुमार चौधरी ने बताया की दिल्ली के लिए टिकट आरक्षित कराया था । लेकिन ट्रेन रद होने के कारण टिकट वापस कराने के लिए आए थे । लेकिन काउंटर पर भीड़ के कारण कई घंटो से लाइन में खड़े हैं ।
शहर में गश्त लगाते दिखे एसडीएम और डीएसपी
आर्मी भर्ती योजना अग्निपथ को लेकर पिछले तीन दिनों से चल रहे छात्रों के विरोध और स्टेशन पर हंगामा और तोड़फोड़ के साथ शनिवार को छात्र संगठन के बिहार बंद की घोषणा को देखते हुए सुरक्षा को लेकर शनिवार की सुबह से ही एसडीएम प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पांड्ये के साथ साथ सीओ राजीव कुमार रंजन, बीडीओ प्रफुलचंद्र प्रकाश, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, स्टेशन के साथ साथ पूरे शहर में लगातार गश्त लगाते दिखे ।